img-fluid

नौ साल का बच्चा सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था अश्लील वीडियो, पूछताछ में हुए हैरानी भरे खुलासे

December 04, 2021

नई दिल्ली। हैरानी के साथ ही शायद ये सुनने में अटपटा लगे मगर सही है, नौ वर्ष का बच्चा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था। निजामुद्दीन थाना पुलिस ने बच्चे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने बच्चे से उसके घर जाकर पूछताछ की है। इस मामले में दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी ईशा पांडेय ने कुछ भी बताने से इंकार दिया। दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन मासूम के तहत ये बात सामने आई है। ऑपरेशन मासूम के तहत 97 ये ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया  है।

दक्षिण-पूर्व जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी बच्चा दक्षिण दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ता है और मात्र नौ वर्ष का है। बताया जा रहा है कि बच्चे ने अपने पिता के मोबाइल फोन का इसके लिए इस्तेमाल किया। उसने ई-मेल आईडी बनाकर अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया।
बच्चे के पास ये अश्लील वीडियो कहीं से आई थी। बच्चे के पिता कम शिक्षित हैं। अत: बच्चा पिता के कम शिक्षित होने का फायदा उठाता था। अमेरिकी एनजीओ एनसीएमईसी की शिकायत पर निजामुद्दीन थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में बच्चे से पूछताछ की है। बच्चे ने ये वीडियो कुछ समय पहले भेजा था।

अमेरिका की प्राइवेट संस्था नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एण्ड एक्सप्लॉइट चिल्ड्रन (NCMEC) के सोशल मीडिया पर निगरानी में ये बात सामने आई। एनसीएमईसी सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी (बाल अश्लील सामग्री) को लेकर नजर रखती है और इस तरह का मामला आने पर संबंधित देश को बताती है। एनसीएमईसी ने बच्चे का मामला एनसीआरबी को बताया और एनसीआरबी ने ये जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

 दिल्ली पुलिस चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर चला रही है ऑपरेशन मासूम-
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आईएफएसओ सभी जिला पुलिस के साथ मिलकर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से बचाने के लिए ऑपरेशन मासूम चला रही है। बाल अपराध सामग्री से संबंधित उल्लंघनों की जानकारी स्पेशल सेल की आईएफएसओ को राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) से मिलती है। एनसीआरबी को इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर नजर रखने वाले प्राइवेट संस्था एनसीएमईसी देती है।

एनसीएमईसी ने फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ करार किया हुआ है। उसे सोशल मीडिया पर जब भी बच्चों के संबंध में कोई अश्लील सामग्री मिलती है तो वह उसे रेड फ्लैग कर देती है। वह उसका आईपी एड्रेस पता करती है और फिर संबंधित देश या फिर राज्य को दे देती है। इसी के तहत दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मासूम चल रखा है और ऑपरेशन मासूम के तहत दिल्ली पुलिस के विभिन्न थानों में 100से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 97 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है।

Share:

  • भारत को बताया दलहन फसलों का बड़ा बाजार, अमेरिकी सांसद ने की शुल्क बाधाओं को दूर करने की मांग 

    Sat Dec 4 , 2021
    वाशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच दलहन के व्यापार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व अमेरिकी सांसद स्टीव डाइन्स शामिल हुए। इस दौरान स्टीव डाइन्स ने पीयूष गोयल से दलहन के व्यापार में आ रहीं शुल्क बाधाओं को हटाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved