बड़ी खबर

नीतीश विपक्ष जोड़ने में जुटे, जीतनराम मांझी चले शाह से मिलने…क्‍या महागठबंधन में लगेगी सेंध!

पटना (Patna) । लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बिहार (Bihar) के नेताओं का दिल्ली भ्रमण शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के बाद अब पूर्व सीएम जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी दिल्ली पहुंचे हैं। मांझी की गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इसपर बिहार में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) नीतीश-तेजस्वी के साथ महागठबंधन में शामिल है। ऐसे में उनका बीजेपी के प्रमुख नेता से मिलना, सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी ने महागठबंधन में सेंधमारी की तैयारी शुरू कर दी है?

HAM के मुखिया जीतनराम मांझी गुरुवार को नई दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे। HAM के नेता इसे पूरी तरह औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुलाकात की मुख्य वजह माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने की मांग करना है। इसके अलावा मांझी बिहार की कई समस्याओं पर भी गृह मंत्री से चर्चा करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार के मौजूदा राजनीतिक समीकरणों और आगामी चुनाव पर भी बात हो सकती है।


नीतीश-तेजस्वी दिल्ली में, विपक्षी नेताओं से कर रहे मुलाकात
दूसरी ओर, मुख्यमत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी दिल्ली दौरे पर हैं। दोनों ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम फिर से तेज कर दी है। इसी सिलसिले में वे फिर से विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं।

छोटे दलों के संपर्क में बीजेपी
आगामी आम चुनाव में विपक्ष की मोर्चेबंदी की कवायद को देखते हुए बीजेपी भी अपनी रणनीति पर काम कर रही है। बीजेपी के रणनीतिकारों की मानें तो अगले चुनाव में छोटे क्षेत्रीय दलों की भूमिका अहम रहने वाली है। बीजेपी उनसे संपर्क बनाए हुए हैं। बिहार में नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी को कमजोर करने के लिए बीजेपी छोटे दलों को अपने पाले में करने की कोशिश कर सकती है।

Share:

Next Post

आने वाले 30 दिन सावधान रहें ये 3 राशि वाले लोग, मुश्किलें बढ़ाएगा शनि और ग्रहण योग

Thu Apr 13 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । ग्रहों के राजा सूर्य 14 अप्रैल को मीन से निकलकर मेष राशि (Aries) में प्रवेश करने जा रहे हैं. वैसे तो मेष राशि में सूर्य बलवान रहकर हमेशा शुभ परिणाम देते हैं, लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी अलग है. दरअसल, मेष राशि में पहले से ही राहु ग्रह बैठा हुआ […]