img-fluid

नीतीश सरकार का दलित प्रेम महज चुनावी झुनझुना : गोहिल

September 06, 2020

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश कुमार ने दलित कार्ड खेलते हुए हत्या के बाद परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की जो घोषणा की है, वह विरोधियों को रास नहीं आ रहा है। राजद के बाद अब कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार की इस घोषणा को चुनावी झुनझुना करार दिया है। बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि चल-चलाई की बेला में नीतीश कुमार केवल झूठे वादे कर रहे हैं। यह सबको पता है कि चंद दिनों में बिहार में चुनाव की घोषणा हो जाएगी। काम कुछ भी नहीं होना है लेकिन नीतीश कुमार चुनावी शिगूफा के तौर पर दलित प्रेम का दिखावा जरूर कर रहे हैं।

गोहिल ने कहा है कि अब जो भी फैसला करना है, वह सरकार को ही करना है। नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से बिहार की सत्ता में हैं लेकिन उन्होंने इस दिशा में कुछ भी नहीं किया और अब जब चुनाव सामने हैं तो वह इसे मुद्दा बनाकर चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश के इस फैसले को लेकर उनपर हमला किया है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि वह दलितों की हत्या का प्रमोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो ऐलान किया है वह बताता है कि सरकार दलितों की हत्या चाहती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • AIIMS NAGPUR में वरिष्ठ रेजिडेंट के पदों पर निकली नौकरी

    Sun Sep 6 , 2020
    अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान नागपुर को वरिष्ठ रेजिडेंट (जनरल मेडिसिन) के रिक्त पदों पर पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 5-9-2020 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved