img-fluid

रूस-यूक्रेन की जंग रोकने पर नहीं बनी सहमति, अबू धाबी में त्रिपक्षीय बैठक बेनतीजा खत्म

January 25, 2026

अबू धाबी। अमेरिका की मध्यस्थता (US mediation) में रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine war) के बीच अबू धाबी (Abu Dhabi) में चल रही दूसरे दिन की बातचीत खत्म हो गई है। दो दिनों की बातचीत में दोनों पक्षों के बीच यु्द्ध रोकने को लेकर कोई समझौता नहीं हो सका लेकिन अगले सप्ताह के अंत में फिर बातचीत होने की उम्मीद है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अगले रविवार को बातचीत की उम्मीद है। बातचीत खत्म होने बाद जारी बयानों में मॉस्को और कीव दोनों ने कहा कि वे आगे बातचीत के लिए तैयार हैं। इस बीच रूस ने यूक्रेन पर रात भर हवाई हमले जारी रखे जिसके चलते 10 लाख से ज्यादा यूक्रेनी कड़ाके की ठंड में बिना बिजली के रहने को मजबूर रहे।

बैठक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा चर्चा का मुख्य फोकस युद्ध खत्म करने के लिए संभावित पैरामीटर थे। बातचीत के तुरंत बाद पत्रकारों से बात करने वाले एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अगले रविवार को अबू धाबी में और बातचीत होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि बातचीत की मेज पर पार्टियों के बीच बहुत सम्मान था और वे सच में समाधान ढूढ़ रहे थे।

रूस और यूक्रेन के बीच पहली त्रिपक्षीय बैठक
बैठक की मेजबानी करने वाले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच आमने-सामने बातचीत हुई और बातचीत करने वाले पक्षों ने वॉशिंगटन के शांति फ्रेमवर्क पर बात की। अबू धाबी में हुई बातचीत 2022 में रूस के अपने पड़ोसी यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमला शुरू करने के बाद पहली त्रिपक्षीय बैठक थी।

जेलेंस्की ने कहा कि सभी पक्ष अपनी राजधानियों को रिपोर्ट करने और अपने नेताओं के साथ आगे कदमों पर तालमेल बिठाने पर सहमत हुए थे। उन्होंने बैठक के लिए अमेरिकी मध्यस्थता की तारीफ की। रूसी समाचार एजेंसी RIA-नोवोस्ती ने बताया कि मॉस्को यूक्रेन और अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखने के लिए तैयार हैं।



  • रूस-यूक्रेन में कहां फंसी बात?
    दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में जारी सबसे घातक युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका ने कोशिशें तेज कर दी हैं। अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने इस हफ्ते दावोस में सालाना वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में बताया था कि बातचीत में काफी प्रगति हुई है और सिर्फ एक ही मुद्दा बाकी है। माना जा रहा है कि डोनबास के इलाके को लेकर रूस और यूक्रेन में गतिरोध है। रूस ने यूक्रेन के लगभग 20% हिस्से पर कब्जा कर रखा है जिसमें पूर्वी डोनबार का हिस्सा भी शामिल है।

    मॉस्को चाहता है कि यूक्रेन उस इलाके का बड़ा हिस्सा रूस को सौंप दे, लेकिन जेलेंस्की ने इसके इनकार कर दिया है। दावोस में जेलेंस्की ने कहा था कि यह सब जमीन के बारे में है। यह वह मुद्दा है जो अभी तक हल नहीं हुआ है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बताया कि एक डील होने की स्थिति में उन्होंने ट्रंप के साथ यूक्रेन के लिए भविष्य की अमेरिकी सुरक्षा गारंटी पर एक समझौता किया है।

    Share:

  • पहली बार बिहार को गंगा नदी के पानी में हिस्सेदारी देने की तैयारी, जानिए पूरा मामला

    Sun Jan 25 , 2026
    पटना। अब तक गंगाजल (Ganga water) के उपयोग के लिए केंद्र की तरफ टकटकी लगाकर देखने वाले बिहार को पहली बार गंगा के पानी में हिस्सेदारी (Sharing of Ganga water) मिल सकती है। बिहार को 900 क्यूसेक गंगाजल के उपयोग की अनुमति केंद्र की ओर दिए जाने की संभावना है। यदि ऐसा होता है, तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved