img-fluid

‘चाहे कुछ कर लूं… मुझे नफरत ही मिलेगी’, उर्फी ने शेयर किए गालियों से भरे स्क्रीनशॉट

July 04, 2025

डेस्क। उर्फी जावेद (Urfi Javed) पिछले दिनों शो ‘द ट्रेटर्स’ (The Traitors) को लेकर चर्चा में रही हैं, इस शो में उन्होंने बेहतरीन गेम खेला और इस रियलिटी शो (Reality Show) को जीत (Win) भी लिया। मगर कुछ लोगों से उर्फी की यह जीत बर्दाश्त नहीं हुई। वह लोग अपनी पसंद के कंटेस्टेंट्स (Contestants) को जीतते हुए देखना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने उर्फी को सोशल मीडिया पर गालियां (Abused) दीं, धमकी दी। इन बातों को उर्फी ने दुनिया के सामने जगजाहिर कर दिया। साथ ही यूजर्स के इस खराब व्यवहार पर अपनी राय भी रखी है।


उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ स्क्रीनशॉट लगाए, जिसमें उन्हें गंदी-गंदी गालियां और धमकी दी गई थी। इस पोस्ट के साथ उर्फी ने एक कैप्शन भी लिखा है। वह लिखती हैं, ‘जब आपको कोई लड़की पसंद नहीं आती है, तो उसे अपशब्द कह देते हैं। यह पहली बार नहीं जब मुझे इस तरह से धमकाया जा रहा है या गाली दी गई है। इस बार यह मेरे कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि मैंने एक शो जीता था। सोचिए आप इतने छोटे इंसान हैं कि जब आपका पसंदीदा कंटेस्टेंट नहीं जीतता है तो आप दूसरे शख्स को गाली देने और धमकी देने लगते हैं। वैसे भी मैं चाहे कुछ भी करूं लोगों से सिर्फ नफरत ही मिलेगी। कुछ लोग गाली देना ही पसंद करते हैं। शो में मैं अगर हर्ष को न निकालती तो प्यार में अंधी कहलाती, हर्ष को निकाल दिया तो धोखेबाज हो गई। पूरब को जीतने देती तो बेवकूफ, जीतने नहीं दिया तो धोखेबाज। नफरत के कारण मैं पहले भी नहीं रुकी थी, आगे भी कभी नहीं रुकूंगी।’

उर्फी ने जब अपनी पोस्ट साझा की तो कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया है। टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने लिखा, ‘तुम बिल्कुल सही हो, आगे बढ़ती रहो।’ शो ट्रेटर्स के कंटेस्टेंट और इंफ्लुएंसर पूरब झा ने भी उर्फी को सपोर्ट किया। पूरब ने लिखा, ‘एंज्वॉय कर, विनर है तू, ध्यान मत दे।’ इसी तरह टीवी एक्टर अरिजीत तनेजा ने लिखा, ‘नफरत तुम्हें नहीं रोक सकती है, तू बिल्कुल सही है।’ उर्फी के फैंस ने भी उन्हें सपोर्ट किया, बुरे लोगों की बातों पर ध्यान ना देने की सलाह दी।

Share:

  • रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, कीव पर दागीं 550 मिसाइलें और ड्रोन

    Fri Jul 4 , 2025
    कीव। रूस (Russia) ने एक बार फिर यूक्रेन (Ukraine) पर बड़ा हमला किया है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव (Kiev) पर 550 मिसाइलें (Missiles) और शाहिद ड्रोन (Drone) दागे। कीव में पूरी रात धमाकों की आवाज गूंजती रही। यूक्रेन ने बताया कि इन हमलों में 23 लोग घायल (Injured) हो गए। इसके अलावा इमारतों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved