img-fluid

भीषण गर्मी से फिलहाल नहीं मिलेगी निजात, देश के इन राज्यों में लू चलने की संभावना

May 18, 2022

नई दिल्ली । बढ़ते तापमान (rising temperature) और गर्म हवाओं (hot winds) से फिलहाल लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. आगामी गुरुवार से देश में लू चलने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 19 मई से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत (North-West and Central India) में नए सिरे से लू चलने की संभावना है.

आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई अहम बदलाव नहीं होने वाला है. हालांकि आज से दो दिनों के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी होने वाली है. हालांकि आगे चलकर तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट भी दर्ज की जाएगी.


आईएमडी के मुताबिक 19 मई से अधिकतम तापमान करीब दो डिग्री बढ़ने वाला है. वहीं देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में लू की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने 20 और 21 मई को मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों और विदर्भ में हीटवेव की भविष्यवाणी की है. वहीं 19 और 20 मई को दक्षिण पंजाब और दक्षिण हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा राजस्थान के कई हिस्सों में भी 20 और 21 मई को हीटवेव की आशंका जताई गई है.

आईएमडी के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19 से 21 मई के बीच जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना है. वहीं 20 और 21 मई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग इलाकों में गरज या बिजली और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. शुक्रवार और शनिवार को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में गरज के साथ छिटपुट बारिश या बिजली गिरने की संभावना है. 20 और 21 मई को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने का भी अनुमान है.

आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसके अलावा अगले कुछ दिनों के दौरान केरल-माहे, तमिलनाडु, कर्नाटक, लक्षद्वीप और रायलसीमा में भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

Share:

  • कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री शिवराज, कहा- 'मामा औरंगजेब था क्या, जो खजाना लेकर चला गया'

    Wed May 18 , 2022
    भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के मिंटो हॉल में आयोजित नगरोदय कार्यक्रम (Nagarodaya Program) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि15 साल पहले का शहर देख लो क्या हालत थी और अब देख लो. पेयजल और सड़कों की हालत में कितना बदलाव देखने को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved