भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री शिवराज, कहा- ‘मामा औरंगजेब था क्या, जो खजाना लेकर चला गया’

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के मिंटो हॉल में आयोजित नगरोदय कार्यक्रम (Nagarodaya Program) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि15 साल पहले का शहर देख लो क्या हालत थी और अब देख लो. पेयजल और सड़कों की हालत में कितना बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं थी. मध्य प्रदेश में शहरों की तस्वीर बदल दी. इंदौर में आकर लगता है कि दूसरे देश में आ गए हैं. पहले बंटाधार किया था. 2003 तक बंटाधार किया. 2019 में भी बंटाधार हुआ था. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में खजाना खाली का ही रोना रोया जाता था.


सीएम शिवराज ने कहा कि कहते थे मामा खजाना खाली कर गया. अरे मामा औरंगजेब था क्या जो खजाना लेकर चला गया. मध्य प्रदेश में माफिया और गुंडे बदमाश अब से 21000 एकड़ जमीन छुड़ाई है. हर गरीब को आवास मिलेगा. आप देख ही रहे हो रोज कहीं ना कहीं बुलडोजर चल ही रहा है. जो आवास के लिए जमीन होगी, वहां गरीब का आवास बनाया जाएगा.

22000 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लगभग 22000 करोड़ रुपये के कामों का लोकार्पण भूमिपूजन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपन्न समृद्ध गौरवशाली भारत के निर्माण में लगे हुए हैं. स्वच्छता का मंत्र को प्रधानमंत्री ने हमारे बीच रखा. गांव की जनता रोजगार के लिए शहर आती है. पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना गरीब ठेले वाले के जीवन बदलने वाली संजीवनी है. युवा उद्दम क्रांति योजना शुरू की. हर माह में एक दिन रोजगार दिवस के रूप में मना रहे है. 12 जनवरी को 5 लाख लोगों को आत्मनिभर बनाने लोन दिया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना भी शुरू हो चुकी है. संबल योजना भी शुरू हो चुकी है. जो लोग छूट गए हैं सब को जोड़ा जाएगा. कोई योजना से नहीं छूटेगा. बेटा बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार लेती है. गरीब की जिंदगी बदलने का काम संबल योजना से हो रहा है. संबल योजना की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो रहा है. यह संजीवनी क्लीनिक छोटी मोटी बीमारी के लिए संजीवनी है.

Share:

Next Post

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने खुद की कुर्सी बचाने बदल दिया चीन का संविधान, जानिए नई रणनीति

Wed May 18 , 2022
वीजिंग। चीन में कब क्‍या हो जाए यह फैसला पूरा राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping)  के हाथ में हैं। चीन में बड़े राजनीतिक फेरबदल होने के आसार हैं। दरअसल राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) चीन की सत्ताधारी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) […]