
नोएडा। महिला के कपड़े (Wearing Women’s Clothes) पहनकर युवकों (Young men ) के रील बनाने का वीडियो (Video Making Reels) सोशल मीडिया (Social Media) पर पर वायरल हुआ है। लोगों ने वीडियो को अश्लीलता फैलाने वाला बताया है। लोगों का कहना है कि वीडियो नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल का है। पुलिस वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करने में जुटी है।
लोगों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
यूजर ने एक्स पर वीडियो में नोएडा और यूपी पुलिस को टैग कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक-एक करके दो वीडियो वायरल हुए। पहले वीडियो में एक युवक महिला का परिधान पहनकर एक गीत पर रील बनाकर रहा है। वह महिला के अंगवस्त्र पहने नजर आ रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहा है। युवक उसके आगे पीछे नृत्य कर रहा है। उधर, दूसरे वीडियो में दो युवक एकाएक बेंच पर बैठे युवक-युवतियों के पास जाते हैं। दोनों में से एक युवक शर्ट खोलकर महिला के अंगवस्त्र दिखा रहा है। युवक की हरकतों को देखते हुए आसपास बैठे युवक-युवतियां शर्मिंदा हो रहे हैं।
अंबेडकर पार्क में इस प्रकार की वीडियो बनाना क्या सही बात है @Uppolice @noidapolice ऐसे वीडियो बनाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें अन्यथा ऐसे लोग हमारे द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाते हैं तो इनका इलाज भीम आर्मी द्वारा किया जाएगा । जिसकी जिम्मेदार पार्क की सिक्योरिटी होगी pic.twitter.com/rlB1EFT7yY
— Pramod Kumar Azad (@bhimarmymp_) July 24, 2025
अंबेडकर पार्क में इस प्रकार की वीडियो बनाना क्या सही बात है @Uppolice @noidapolice ऐसे वीडियो बनाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें अन्यथा ऐसे लोग हमारे द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाते हैं तो इनका इलाज भीम आर्मी द्वारा किया जाएगा । जिसकी जिम्मेदार पार्क की सिक्योरिटी होगी।
वीडियो को सोशल मीडिया पर 30 से अधिक लोगों ने साझा किया है और करीब सौ लोगों ने इसपर टिप्पणी की है। डीसीपी नोएडा ने बताया कि वीडियो की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved