img-fluid

भारत में Nokia जल्द लॉन्च करेगी दो नए स्मार्ट टीवी, ये होगी कीमत

August 12, 2020

भारतीय बाजार में Nokia अपने दो स्मार्ट टीवी 32 इंच और 50 इंच लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इन दोनों स्मार्ट टीवी को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि ये टीवी भारत में जल्द पेश किए जा सकते हैं।

सोशल मीडिया पर जारी हुई Nokia Power User की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अपकमिंग 32 इंच वाले टीवी को फुल एचडी स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ पेश किया जाएगा। अनुमान है कि यह 32-इंच वाला स्मार्ट टीवी कंपनी का सबसे सस्ता टीवी हो सकता है। इसकी प्राइस 21,999 रुपए रखी जा सकती है। वहीं, 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 36,999 रुपए के आसपास हो सकती है।
BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 32TAHDN मॉडल नंबर और 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 50TAUHDN मॉडल नंबर से लिस्ट किया गया है। इस स्मार्ट टीवी के 50 इंच वाले वर्जन में UHD रेजोल्यूशन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इनमें गूगल असिस्टेंट वॉइस कमांड इंटरफेस दिया जाएगा। ये स्मार्ट टीवी ‘Clear’ और ‘Pure’ बैजिंग के साथ पेश किए जाएंगे।

भारत में Nokia अपने स्मार्ट टीवी को 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज़ में पेश कर चुकी है। नोकिया के 43 इंच,55 इंच, 65 इंच स्मार्ट टीवी की प्राइस क्रमशः 31,999 रुपए, 41,999 रुपए और 64,999 रुपए है।

इस अपकमिंग स्मार्ट टीवी में जेबीएल स्पीकर्स, इंटेलिजेंट डिमिंग, डीटीएस ट्रूसराउंड और डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें गूगल के ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9.0 दिए जाएंगे। यह दोनों स्मार्ट टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर को सपोर्ट करेंगे।

Share:

  • एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज

    Wed Aug 12 , 2020
    एपल की अपकमिंग आईफोन 12 सीरीज के नयी डिटेल सामने आ गई हैं. इन लीक डिटेल्स को जॉन पॉसेर ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है, जो पहले भी नए आईफोन एसई के बारे में ठीक जानकारी दे चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सीरीज में 4 मॉडल लॉन्च किए जाएंगे. बेस मॉडल आईफोन 12 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved