• img-fluid

    अर्जुन कपूर को नहीं, मलाइका अरोड़ा इन्हें मानती हैं अपनी लाइफ लाइन

  • August 07, 2022


    मुंबई: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बीते कुछ सालों से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. अर्जुन-मलाइका कब शादी करेंगे, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, पर दोनों सोशल मीडिया पर खुलकर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते हैं. हालांकि, बात जब जिंदगी की आती है, तब मलाइका की जिंदगी के दूसरे अहम किरदार भी सामने आने लगते हैं.

    जाहिर है कि मलाइका अपने बेटे के काफी करीब हैं, पर यहां वे अपनी चौकड़ी का जिक्र करना नहीं भूलतीं, जो उनकी जिंदगी के सच्चे और पक्के राजदार हैं. मलाइका अरोड़ा के अगर आप फैन हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं तो आपने उनकी करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के साथ फोटोज देखीं होगीं. चारों अक्सर साथ में पार्टी करते हुए और जिंदगी का लुत्फ उठाते हुए नजर आते हैं. इसलिए, मलाइका अपनी इस गर्ल गैंग को अपनी जिंदगी मानती हैं.

    मलाइका ने अपनी गर्ल गैंग को बताया अपनी जान
    ये चारों सहेलियां करीब दो दशकों से एक-दूसरे के सबसे भरोसेमंद हैं. एक ऐसी इंडस्ट्री में जहां रिश्ते काफी नाजुक होते हैं, वहां उनकी दोस्ती हर बीतते साल के साथ और मजबूत हुई है, भले ही वे अपने जीवन में कैसे भी उतार-चढ़ाव से गुजरे हों. मलाइका अपनी सहेलियों को अपनी जिंदगी मानती हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे एक बातचीत के दौरान कहती हैं, ‘मेरी गर्ल गैंग मेरी जान है! मुझे याद है कि कुछ महीने पहले जब उन्हें मेरी कार के एक्सिडेंट के बारे में पता चला था, तो वे कितने परेशान और चिंतित हो गए थे.’


    मलाइका खुशकिस्मत हैं कि उन्हें ऐसे दोस्त मिले
    मलाइका अरोड़ा आगे बताती हैं, ‘हर दिन जब मैं अस्पताल से घर लौटती थी, तो वे मेरे घर पर होते, मेरा उत्साह बढ़ाते और यह पक्का करते कि मेरा ध्यान रखा जाए और मैं ठीक रहूं. वे मेरे साथ समय बिताते थे. वे मुझे लाड़-प्यार कर रहे थे और हंसा रहे थे. उनकी दुआओं ने मुझे जल्द ही अपने पैरों पर वापस आने की ताकत दी. मैं उन्हें अपने जीवन में पाकर आभारी महसूस करती हूं.’

    मलाइका अरोड़ा ने अपनी परवरिश का किया जिक्र
    मलाइका बताती हैं, ‘वे सभी अविश्वसनीय रूप से मजबूत महिलाएं हैं. हमारा बॉन्ड इतना खास होने की वजह यह है कि हम सभी का पालन-पोषण समान तरीके से हुआ है, जहां हमारी मदर हमारे जीवन का केंद्र रही हैं. उन्होंने हमें आकार दिया है.’ मलाइका और अमृता बहन होने के अलावा, एक-दूसरे की सबसे अच्छी दोस्त और सपोर्ट सिस्टम भी हैं. अब, वे एक ऐसे प्रोजेक्ट पर साथ काम करने का इरादा रखते हैं जो उनके दिल के करीब हो. ‘अमू और मैं जानवरों के लिए कुछ करना चाहते हैं क्योंकि हम वाकई में उन्हें लेकर भावुक हैं.’

     

    Share:

    सैन्य अभ्यास खत्म करने की तैयारी में चीन, ताइवान खाड़ी से नो-गो नोटिस हटाया

    Sun Aug 7 , 2022
    बीजिंग: चीन आज ताइवान को घेरकर किए जा रहे अपने अब तक के सबसे बड़े सैन्य अभ्यास को समाप्त करने के लिए तैयारी कर रहा है. खबरों के मुताबिक उसने इलाके के लिए नो-गो नोटिस हटा लिया है. अपने सैन्य अभ्यास में चीन ने ताइवान के चारों ओर लड़ाकू जेट, युद्धपोत और बैलिस्टिक मिसाइलों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved