img-fluid

हर किसी को रेमडेसिविर की जरूरत नहीं

April 26, 2021

 


डॉक्टर भी उतावले हो रहे हैं रेमडेसिविर लगाने के लिए
इन्दौर। शहरभर के डॉक्टरों (doctors) ने यह मान लिया है कि अस्पताल (hospital) में भर्ती होते ही मरीजों को बीमारी की गंभीरता बताना और परिजनों को रेमडेशीविर (Remedisvir) की खोज में झोंक देना है। दरअसल 15 से 20 प्रतिशत बल्कि 25 से 30 प्रतिशत की दशा में भी यदि ऑक्सीजन लेवल नियंत्रित है तो सांसे के निरंतर अभ्यास और वातावरण में फैली ऑक्सीजन को लंबी गहरी सांस के जरिए फेफड़ों तक पहुंचाकर अन्य एंटीबायोटिक दवाईयों का उपयोग कर बीमारी की गति को रोकने का प्रयास कर बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। लेकिन परिजनों के कोंप से बचने के लिए अतिरिक्त सजगता दिखाते डॉक्टर पेशेंट के भर्ती होते ही परिजनों को रेमडेशीविर (Remedisvir) की पर्ची थमा रहे हैं।


एक-दो डोज काम के नहीं…बर्फ में रखना जरूरी
निजी अस्पतालों (hospitals) में डॉक्टरों द्वारा परिजनों को रेमडेशीविर के 5 इंजेक्शन (Injection)  लाने की पर्ची थमाते हैं। संघर्ष करते.. जूझते… लोग जैसे-तैसे पहले दिन के एक या दो डोज लाते हैं लेकिन हकीकत है कि अगला डोज नहीं मिलने पर एक या दो डोज पर्याप्त नहीं होते। इससे बड़ी बात यह है कि परिजन आपाधापी में इंजेक्शन (Injection)  तो ले आते हैं लेकिन बिना वातानुकूलित परिस्थितियों में दो चार घंटे रहने से ही दवा अपना असर खोने लगती है। ऐसे में आवश्यक है कि इंजेक्शन आइसपैक यानी बर्फ में रखकर के साथ लाया जाए।

Share:

  • दिल्ली हिंसा के एक और मामले में Deep Sidhu को कोर्ट ने दी जमानत

    Mon Apr 26 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने 26 जनवरी को हुई हिंसा के एक अन्य मामले में दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को जमानत दे दी। अदालत ने कहा कि पुलिस पहले ही 14 दिनों की हिरासत में पूछताछ कर चुकी है। कोर्ट ने कहा कि जब सिद्धू को पहले मामले में इसी तरह के तथ्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved