बड़ी खबर व्‍यापार

नवम्बर 2020 माह में देश के सरकारी और निजी बैंक 8 दिन रहेंगे बंद

नई दिल्ली। वर्ष 2020 के नवम्बर माह में घनतेरस, दीवाली, छठ पूजा सहित गुरु नानक जयंती को लेकर देश के सरकारी और नीजि बैंक 8 दिन बंद रहेंगे।

देश के सभी बेंक 1 नवम्बर (रविवार), 8 नवम्बर (रविवार), 14 नवम्बर (शनिवार), 15 नवम्बर (रविवार), 22 नवम्बर (रविवार), 28 नवम्बर (शनिवार), 29 नवम्बर (रविवार) और 30 नवम्बर (सोमवार) को बंद रहेंग। इनमें 14 नवम्बर को दीवाली है और 30 नवम्बर को गुरु नानक जयंती है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशानिर्देश के मुताबिक मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में बैंक 6 नवम्बर को वांग्ला के करण बंद रहेंगे।

देेेश के अलग-अलग राज्यों के विभिन्न्न्न शहर, अहमदाबाद, बेलापुर, बंगालिरी, गंगटोक, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में सभी बैंक 16 नवम्बर को भी बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन विक्रम संवत के हिसाब से नया साल है और चित्रगुप्त जयंती के साथ भाईदूज का त्योहार है।

नवम्बर 17 को बैंक गंगटोक और इंफाल में निंगोल चक्कोउबा के अवसप पप बंद रहेंगे। बिहार में छठ पूजा के कारण बैंक 20 और 21 नवम्बर को बंद रहेंगे। वहीं, शिलॉन्ग में बैंक 23 नवम्बर को सेंग कुट्सनेम के कारण बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के दौरान सभी बैंक के ब्रांच बंद रहेंगे, लेकिन मोबाइल, ऑनलाइन और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा चालू रहेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तारेक फतह ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को लगाई फटकार, कहा-मुसलमान रैली क्यों निकाल रहे

Fri Oct 30 , 2020
नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ भोपाल में रैली निकालने वाले कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद की एक टीवी डिबेट में मशहूर स्तंभकार तारेक फतह ने अच्छे से क्लास ले ली। फतह ने कहा कि यह रैली भारत की भावना के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जब भारत स्पष्ट कर चुका है कि […]