बड़ी खबर व्‍यापार

अब पेंशनर्स के लिए digital life certificate पाने के लिए Aadhaar card जरूरी नहीं

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पेंशन लेने वाले बुजुर्गों (pensioners) के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। सरकार ने पेंशन पाने वाले बुजुर्गों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (digital life certificate) पाने के लिए आधार कार्ड ( Aadhaar card) की बाध्यता खत्म कर दी है। सरकार ने जिस नए नियम को अधिसूचित किया है, उसके मुताबिक अब पेंशनर्स के लिए डिजिटल तौर पर जीवन प्रमाण पत्र अर्थात लाइफ सर्टिफिकेट पाने के लिए आधार बाध्यकारी नहीं होकर स्वैच्छिक होगा।

केंद्र सरकार की ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक सरकार ने आधार की जरूरत को स्वैच्छिक बनाने के साथ ही इंस्टेंट मैसेजिंग सॉल्यूशन ऐप- संदेश और सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आधार कार्ड के ऑथेंटिकेशन को भी बाध्यकारी से स्वैच्छिक बना दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि जीवन प्रमाणपत्र के लिए आधार की प्रामाणिकता स्वैच्छिक आधार पर होगी। इसका इस्तेमाल करने वाले संगठनों को जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए वैकल्पिक तरीके निकालने चाहिए। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि इस मामले में एनआईसी को आधार कानून 2016, आधार नियमन 2016 और ऑफिस मेमो तथा यूआईडीएआई की ओर से समय-समय पर जारी सर्कुलर और दिशा निर्देशों का अनुपालन करना होगा।

उल्लेखनीय है कि पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की शुरुआत अशक्त और चलने फिरने से लाचार बुजुर्गों को राहत देने के लिए की गई थी। इसके पहले पेंशन लेने के लिए इन बुजुर्ग पेंशनर्स को अपने जीवित होने का सबूत देने के लिए हर हाल में घर से निकलकर पेंशन वितरित करने वाली एजेंसी के सामने उपस्थित होना पड़ता था‌। कुछ मामलों में पेंशनर्स को जहां वे पहले नौकरी करते थे,वहां से लाइफ सर्टिफिकेट लाकर पेंशन वितरण करने वाली एजेंसी के पास जमा कराना पड़ता था।

डिजिटल तरीके से जीवन प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा मिलने के बाद पेंशनर्स को खुद किसी भी संगठन या एजेंसी के सामने उपस्थित होने की बाध्यता से छुटकारा मिल गया था। लेकिन कई पेंशनर्स ने इस मामले में भी शिकायत दर्ज कराई थी कि आधार कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें पेंशन मिलने में कठिनाई उठानी पड़ रही है। कुछ लोगों की ये शिकायत भी थी कि अधिक उम्र होने की वजह से उनके अंगूठे का निशान आधार में दिए गए निशान से मेल नहीं खा रहा है। इसलिए उन्हें पेंशन मिलने में परेशानी हो रही है। पेंशनर्स की इसी शिकायत को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने नई अधिसूचना जारी कर आधार को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए के मामले में स्वैच्छिक बना दिया है। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

कोरोना काल मे भारतीय परिवारों की बचत घाटी, कर्ज बड़ा

Tue Mar 23 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona period) के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर पड़े नकारात्मक असर की वजह से भारतीय परिवारों (Indian families) पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है। कोरोना संक्रमण काल में भारतीय परिवारों (Indian families) की बचत ( savings) में कमी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की एक रिपोर्ट में कहा गया […]