मनोरंजन

अब ASI सीमा ढाका पर फिल्म बनाने की लगी होड़, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली। समाज में कई व्‍यक्ति ऐसे होते हैं जो अपने काम और मेहनत के बलबूते में अपनी अलग छाप छोड़ देते है जो एक मिशाल भी बन जाते हैं। यही वजह है कि जीवन को दोहराने के लिए यादगार बनाया जाता है। बात कर रहे हैं एएसआई सीमा की। 76 लापता बच्चों को तलाश कर हेड कॉन्स्टेबल से एएसआई बनीं सीमा ढाका एक बार फिर चर्चा में हैं। दिल्ली पुलिस की इस एएसआई की जीवनी पर अब फिल्म बनाने की होड़ लग गई है. जानकारी के मुताबिक अब तक सीमा को फिल्म बनाने के करीब डेढ़ दर्जन प्रस्ताव मिल चुके हैं. हालांकि इसका निर्णय गृह मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद किया जाएगा।



जानकारी के अनुसार 76 बच्चों को तलाशकर प्रमोशन पाने वाली सीमा ढाका की खबर जब मीडिया में आई तो कई निर्माता निर्देशकों ने उनके जीवन पर फिल्म बनाने की पेशकर कर डाली. कहा तो यहां तक जाता है कि इन निर्माताओं में शूटआउट एट लोखंडवाला के निर्माता, निर्देशक एवं पटकथा लेखक संजय गुप्ता भी शामिल हैं।
अनुमति के बाद बन सकती है फिल्म
हालांकि फिल्म या वेब सीरीज बनाने के लिए सीमा को बैनर के साथ समझौते पर साइन करने पड़ेंगे, इसके लिए उन्हें पुलिस मुख्यालय की अनुमति की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में कुछ निर्माता और निर्देशक तो पहले से ही पुलिस मुख्यालय और केंद्रीय गृहमंत्रालय से जुड़े विभागों से संपर्क कर रहे हैं, हालांकि अब तक फिल्म या फिर वेब सीरीज बनाने को लेकर अनुमति नहीं मिली।

50 लाख तक का प्रस्ताव
सूत्रों के अनुसार फिल्म बनाने को लेकर जारी होने पर सीमा ढाका को 50 लाख रुपए तक के भुगतान की पेशकश की गई है. इसके लिए उन्होंने अपने जीवन, महिला पुलिसकर्मी के तौर पर अनुभव और बच्चों को तलाशने पर केंद्रित जानकारी देनी होगी.

इन अभिनेत्रियों के नाम की है चर्चा
सीमा ढाका की भूमिका निभाने के लिए विद्या बालन, करीन कपूर के नामों की चर्चा तेज है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि समझौते के बाद ही अभिनेत्री की भूमिका पर बात आगे बढ़ेगी।

Share:

Next Post

Hathras कांड जैसे ही भोपाल मे 'प्यारे मियां केस', पुलिस ने पीड़ि‍ता का शव ले गई श्मशान...

Fri Jan 22 , 2021
भोपाल। प्यारे मियां यौन शोषण मामले में उत्‍तरप्रदेश के हाथरस कांड जैसी घटना राजधानी भोपाल में भी देखने को मिली है। दरअसल, बुधवार को नाबालिग की मौत के बाद गुरुवार को पुलिस की निगरानी में दोपहर करीब 1.30 बजे उसका भदभदा विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस का […]