नई दिल्ली। समाज में कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जो अपने काम और मेहनत के बलबूते में अपनी अलग छाप छोड़ देते है जो एक मिशाल भी बन जाते हैं। यही वजह है कि जीवन को दोहराने के लिए यादगार बनाया जाता है। बात कर रहे हैं एएसआई सीमा की। 76 लापता बच्चों को तलाश कर हेड कॉन्स्टेबल से एएसआई बनीं सीमा ढाका एक बार फिर चर्चा में हैं। दिल्ली पुलिस की इस एएसआई की जीवनी पर अब फिल्म बनाने की होड़ लग गई है. जानकारी के मुताबिक अब तक सीमा को फिल्म बनाने के करीब डेढ़ दर्जन प्रस्ताव मिल चुके हैं. हालांकि इसका निर्णय गृह मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद किया जाएगा।
50 लाख तक का प्रस्ताव
सूत्रों के अनुसार फिल्म बनाने को लेकर जारी होने पर सीमा ढाका को 50 लाख रुपए तक के भुगतान की पेशकश की गई है. इसके लिए उन्होंने अपने जीवन, महिला पुलिसकर्मी के तौर पर अनुभव और बच्चों को तलाशने पर केंद्रित जानकारी देनी होगी.
इन अभिनेत्रियों के नाम की है चर्चा
सीमा ढाका की भूमिका निभाने के लिए विद्या बालन, करीन कपूर के नामों की चर्चा तेज है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि समझौते के बाद ही अभिनेत्री की भूमिका पर बात आगे बढ़ेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved