
कदबा। मप्र, महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली और राजस्थान (MP, Maharashtra, UP, Delhi and Rajasthan) के बाद अब कर्नाटक में सांप्रदायिक जहर घोलते हुए राज्य के कदबा शहर में एक चर्च में भगवा झंडा फहराते हुए कुछ लोगों ने चर्च के अंदर हनुमानजी की फोटो भी लगा दी ।
बताया जा रहा है कि इस चर्च का जीर्णोद्धार चल रहा था, इसी दौरान कुछ लोगों ने यहां पर भगवा झंडा फहरा दिया। इतना ही नहीं, चर्च के अंदर हनुमानजी की फोटो भी रख दी है। इस हरकत करने के बाद पुलिस ने चर्च पर लगे भगवा झंडे को हटा दिया। घटना स्थल पर शराब की बोतलें भी मिली हैं । पुलिस का मानना है कि शराब पीने के बाद आरोपियों ने ऐसा किया होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved