img-fluid

अब आसमान से भी रखी जाएगी अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर नज़र- इंदौर पुलिस ने शुरू की है हाई-टेक ड्रोन पेट्रोलिंग

November 05, 2025

• नगरीय पुलिस जोन 02 व 03 में टीमों द्वारा ड्रोन के माध्यम से की गई सघन चैकिंग व पेट्रोलिंग।

• सुनसान इलाकों, शराब दुकानों व गुमटियों के आसपास तथा तंग गलियों व मोहल्लों में ड्रोन पेट्रोलिंग कर, रखी जा रही है अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी ।

• शहर में असामाजिक तत्वों व संदिग्धों के हॉटस्पॉट व शैडो एरिया पर रखी जा रही है ड्रोन कैमरों से विशेष नजर।

इंदौर. शहर (Indore) में अपराधों पर नियंत्रण व बेहतर पुलिसिंग हेतु असामाजिक तत्वों व बदमाशों (scoundrels) की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए, इनके हॉटस्पॉट व शैडो एरिया में विशेष निगरानी तथा चेकिंग एवं पेट्रोलिंग (Checking and patrolling) के दौरान ड्रोन (drone) का उपयोग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा द्वारा दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन मे शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा सघन चैकिंग और पेट्रोलिंग की जा रही हैं तथा इसे और प्रभावी कर आधुनिक तकनीकों जैसे ड्रोन व कैमरों के द्वारा भी अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी की जा रही हैं।


इसी के तहत कल रात्रि में नगरीय जोन 02 व 03 की पुलिस टीमों द्वारा जोन के थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर ड्रोन से पेट्रोलिंग एवं चेकिंग की गई। जिसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट व शैडो एरिया जहां असामाजिक तत्वों व बदमाशों और अवैधानिक गतिविधियों की संभावना होती है, जैसे सुनसान इलाकों, शराब दुकानों, पान/सिगरेट आदि की गुमटियों के आसपास व खाली मैदानों, गार्डन आदि स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से पेट्रोलिंग की गई एवं कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। सभी जगह पैनी नजर रख छोटी छोटी व तंग गलियों व मोहल्लों पर भी बारीकी से ड्रोन से निगरानी की गई।

पुलिस कमिश्नरेट की टीमो द्वारा ड्रोन पेट्रोलिंग के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों और इनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा कर, संदिग्धों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही से पुलिस को रियल-टाइम जानकारी प्राप्त होने से, अपराधियों पर और प्रभावी नियंत्रण और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।

पुलिस द्वारा ड्रोन पेट्रोलिंग के माध्यम से शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।

Share:

  • किसानों को 10 घंटे से ज्यादा बिजली देने पर सैलरी काटने का आदेश रद्द

    Wed Nov 5 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बिजली विभाग (Electricity Department) का एक विवादित आदेश निरस्त कर दिया गया है. उस आदेश में किसानों (Farmers) को 10 घंटे से अधिक बिजली देने पर अधिकारियों और कर्मचारियों की सैलरी (Salaries) काटने का प्रावधान किया गया था. आदेश को निरस्त करने का फैसला मुख्यमंत्री के निर्देश पर लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved