img-fluid

अब कन्फर्म टिकट वालों को भी करना होगा थोड़ा इंतजार, दीवाली-छठ पर नई दिल्ली स्टेशन पर ऐसी होगी व्यवस्था

October 11, 2025

नई दिल्ली। दीवाली (Diwali) और छठ (Chhath) जैसे त्योहारी सीजन में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railways Station) पर विशेष व्यवस्था की गई है। अब (आरक्षित) कन्फ़र्म टिकट (Confirm Ticket ) वाले यात्रियों (Passengers) को भी होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा, ताकि स्टेशन पर अव्यवस्था न हो। ट्रेन के प्रस्थान से लगभग 90 मिनट पहले ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म (Platform) पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खास इंतजाम किए गए हैं। अब यात्रियों को टिकट जांच अधिकारी द्वारा टिकट दिखाने के बाद ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति मिलेगी। रेलवे ने ऐसी ही व्यवस्था होली और पिछले साल की दीवाली पर भी की थी।

रेलवे ने यात्रियों के अजमेरी गेट की ओर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाया है। यहां कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन चलने से करीब 90 मिनट पहले तक रोका जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, फरवरी में हुई दुर्घटना के बाद स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए कई नए कदम उठाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए स्थायी होल्डिंग एरिया पहले से बनाया गया है, जबकि (आरक्षित) कन्फर्म टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब अस्थायी होल्डिंग एरिया तैयार किया जा रहा है। इसे 15 अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को पहले इसी अस्थायी क्षेत्र में रुकना होगा। उन्हें ट्रेन के चलने से 60 से 90 मिनट पहले ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी। इससे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी और पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में आसानी होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए कई प्रवेश द्वार खोले जाएंगे, जहां टिकट जांच के बाद ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दिया जाएगा।

दरअसल, रेलवे रेलवे प्रशासन की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि स्पेशल ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलाई जाएं। इससे यात्रियों को फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे स्थायी होल्डिंग एरिया से सीधे प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंच सकेंगे। भीड़ नियंत्रण के लिए वहां रेलवे अधिकारियों के साथ आरपीएफ के जवान भी पर्याप्त संख्या में तैनात रहेंगे, ताकि यात्रियों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके। रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों ने अनुसार, यह क्षेत्र अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। जल्द ही होल्डिंग एरिया की उद्घाटन की तारीख तय की जाएगी। उम्मीद है कि इसका उद्घाटन अगले दो से तीन दिनों में किया जाएगा।

Share:

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरी सभा में किसे कहा 'I Love You Too'

    Sat Oct 11 , 2025
    अशोक नगर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अपने संसदीय क्षेत्र गुना के दौरे (Guna Tour) पर हैं इसी दौरान वो अशोक नगर (Ashok Nagar) में एक जनसभा (Public Meeting) में शामिल हुए, जहां उनका अलग अंदाज़ देखने को मिला. जब वो इस सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने मंच से कुछ ऐसा किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved