img-fluid

अब तिहाड़ जेल से कॉल नहीं कर पाएंगे कुख्यात कैदी, लगा जैमर सिस्टम

June 24, 2022

नई दिल्‍ली। कैदियों से जेल स्टाफ (prison staff) की मिलीभगत जैसे तमाम विवादों से घिरी तिहाड़ जेल से एक अच्छी खबर आई है खबर यह है कि अब यहां कुख्‍यात जेल के कैदी मोबाइल (prisoner mobile) पर बात नहीं कर पाएंगे, क्‍योंकि सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए जेल प्रशासन ने जैमर (jammer) लगाने का फैसला लिया है।

आपको बता दें कि हाल ही में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर जेल से पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या की साजिश फोन पर रचे जाने का खुलासा होते ही जेल प्रशासन भी सकते में आ गया है और हर हाल में कैदियों के बीच मोबाइल की पहुंच पर रोक लगाने में जुट गया है। इसके लिए तिहाड़ प्रशासन ने अब जेल के वार्ड में भी जैमर लगाने का निर्णय लिया है। ये जैमर जेल के हाई रिस्क वार्ड में लगाए जाएंगे, ताकि इन वार्ड में बंद कुख्यात गैंगस्टर व आतंकी मोबाइल का इस्तेमाल न कर सकें।



इसकी जानकारी तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि तिहाड़ के इन कैदियों पर अब तकनीक का इस्तेमाल कर लगाम लगाई जाएगी। मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम को बंद करने से जेल में अब जेल से कैदियों का कॉल करना बंद हो जाएगा। इस परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। माना जा रहा है कि हाई रिस्क वार्ड में जैमर लगने के बाद मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी।

अभी कैदियों के बीच मोबाइल कनेक्टिविटी को बंद करने के लिए पूरे तिहाड़ जेल में महज 3 कॉल जैमिंग टावर लगे हैं। ताकि अगर कैदी चोरी-दिपे कहीं से मोबाइल हासिल भी कर लें तो ये फोन कॉलिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकें।

 

Share:

  • प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही बहू के लिए हैवान बना जैठ, नाराज शख्‍स ने काट दिया अंगूठा

    Fri Jun 24 , 2022
    हरदा. हरदा (Harda) में दिल दहला देने वाला अपराध (Crime) हुआ. यहां एक जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी का अंगूठा दांत से काट दिया. बात ये थी कि बहू प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) की तैयारी कर रही थी. इसी बात से जेठ उससे नाराज रहता था. बहू का कहीं सलेक्शन हो जाए इसलिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved