
नई दिल्ली। आज पूरी दुनिया मोबाइल पर सिमटती जा रही है। नए-नए अविष्कार हो रहे है। एक ऐसा अविष्कार मोबाइल में और हुआ है जो शराब पीने वालों के लिए सबसे उपयुक्त साबित होने वाला है। स्मार्टफोन में एक ऐसे फीचर इजाद हुआ हैं जो अधिक शराब पीने पर आपको अलर्ट करेगा।
दरअसल रिसर्चर ने एक सेंसर बनाया है, जो आपके फोन में इन-बिल्ड रहेगा। यह सेंसर यूजर के वॉकिंग विहेवियर का अध्ययन करके पता लगाएगा कि व्यक्ति ने शराब पी रखी है या नहीं। अगर आपने तय मात्रा से ज्यादा शराब पी रखी है, तो आपका स्मार्टफोन आपको अलार्म के जरिए आपको आगाह करेगा और शराब पीने से रोकेगा। देखना होगा यह डिवाइस मार्केट में कब तक उपलब्ध हो पाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved