उज्जैन । उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर (World Famous Jyotirlinga Baba Mahakal Temple) में में गत दिवस देर शाम उस समय हंगामा हो गया जब एक मुस्लिम युवक (Muslim youth) मंदिर में घुस गया। मंदिर के फैसिलिटी सेंटर के पास चल रहे निर्माण कार्य स्थल पर उसने एक महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता (indecency) तक कर दी यह युवक यही नहीं रूका उसने एक सरिया लेकर उसे मारने के लिए दौड़ा, समय रहते वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया।
बता दें कि उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में देर शाम उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया। जब भोपाल के आरिफ नगर के रहने वाला 26 साल का मुस्लिम युवक शफीक शाह मंदिर के फैसिलिटी सेंटर तक पहुंच गया। मंदिर की एक कर्मचारी ज्योति चौहान की माने तो मंदिर विस्तारीकरण के कार्य में लगी एक मजदूर महिला राजू बाई पानी भरने आई और उसने बताया कि एक आदमी वहां खडा होकर लोहे के रॉड से दर्शनार्थियो को मार रहा है।
महिला ने बताया कि मैं एक भैया के साथ गई तो टोपी पहने एक मुस्लिम युवक था। जिससे पूछा क्यो मार रहा किसी को लग जाएगी तो वो जवाब देने के बजाय ॐ नमः शिवाय का जाप करने लगा और महिला राजू बाई पर पानी डाल थूक दिया और कहने लगा में महाकाल भक्त हु मुझे दर्शन करना है। हिन्दू मुस्लिम की शादी करवाऊंगा मुझे दर्शन नहीं करने दिए जा रहे। जिसके बाद लोगों की मदद से उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। युवक शफीक शाह ने बताया कि वह भोपाल के आरिफ नगर का रहने वाला है। 2 दिन से उज्जैन में है और बाबा महाकाल के प्रति उसकी आस्था है। वह कल मस्जिद में रुका था। उसके बाद आज मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved