img-fluid

अब राजबाड़ा के व्यापारियों का विरोध, फुटपाथी दुकानदारों ने बिगाड़ दिया राजबाड़ा का ट्रैफिक

October 17, 2022

अनुमति देने के बाद चारों ओर बेतरतीब लग गई दुकानें
इंदौर। दीपोत्सव (Deepotsav) के पहले के अंतिम रविवार (Sunday) को कल पूरे शहर में लोग खरीदारी के लिए उमड़ पड़े। राजबाड़ा क्षेत्र (Rajbara area) में बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे, लेकिन यहां फुटपाथ (footpath) पर बेतरतीब तरीके से लगी दुकानों ने पूरे बाजार का ट्रैफिक (traffic) बिगाड़ दिया और लोग दुकानों तक नहीं पहुंच सके। इसका आरोप राजबाड़ा क्षेत्र के दुकानदारों ने लगाया और कहा कि निगम (corporation) ने अनुमति तो दे दी, लेकिन दुकानदारों (shopkeepers) से नहीं कहा कि उन्हें अपनी दुकान (shops) हद में लगाएं, इससे पूरे क्षेत्र में रात तक अव्यवस्था फैलती रही।


राजबाड़ा (Rajbara) की दुकानों के व्यापारी लंबे समय से यहां से फुटपाथी दुकानादारों (shopkeepers) को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर व्यापारी और फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदार आमने-सामने हो गए थे। यहां तक कि कई बार व्यापारी और दुकानदारों में विवाद भी हो गया। अब दिवाली आने पर फिर यहां फुटपाथी दुकानदार दुकानें लगा रहे थे, जिसको लेकर निगम ने रिमूवल की कार्रवाई की थी, लेकिन विरोध के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिवाली तक दुकानें लगाने की अनुमति दे दी। उसके बाद यहां बड़ी संख्या में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले आ गए और फुटपाथ के साथ-साथ सडक़ों पर भी सामान जमा लिया। इसके बाद इस क्षेत्र को दिवाली के एक सप्ताह पहले ही नो व्हीकल झोन करना पड़ा। इसके कारण यहां पक्की दुकानों तक लोग नहीं जा सके और व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। अब व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि बेतरतीब तरीके से लगने के कारण कल राजबाड़ा पर भीड़ नियंत्रण नहीं हो पाया और पूरे क्षेत्र में अव्यवस्था फैलती रही। अगर ऐसा ही रहा तो यहां धंधा करना मुश्किल हो जाएग।

Share:

  • मंदसौर नाव हादसे में मृतकों की संख्या 5 हुई

    Mon Oct 17 , 2022
    मंदसौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मंदसौर (Mandsaur) की चंबल नदी (Chambal River) में नाव (Boat) पलटने से 7 लोग डूब गए। कल हुए इस हादसे में 3 शव बरामद कर लिए गए थे, जबकि आज सुबह 2 शव निकाले गए। अब तक 5 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। नाव में 7 लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved