img-fluid

इंदौर में गुंडे-बदमाशों पर अब रहेगी पैनी नज़र

December 02, 2025

  • इंफ्रारेड कैमरे युक्त ड्रोन से शहर की होगी निगरानी

इंदौर। शहर में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष सिंह के द्वारा गुंडे/बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी हेतु एक नया प्रयोग प्रारंभ किया है जिसमें इंफ्रा रेड ड्रोन के द्वारा शहर में जितने भीशेडो एरिया है जहाँ, आपराधिक गतिविधियों में अपराधी लिप्त रहते हैं और छुपकर नशा-शराब बेचते हैं या इनका सेवन करते हैं, उन्हें तथा गुंडे बदमाशों को रात के अंधेरे में भी ढूंढकर पुलिस पकड़ेगी और कार्रवाई करेगी।

इसी प्रक्रिया में आज पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त एक बहुत ही उन्नत किस्म के ड्रोन का उपयोग इंदौर पुलिस द्वारा थाना एमआईजी से प्रारंभ किया गया।

यह ड्रोन दिन में तो नजर रखेगा ही रात के घुप्प अंधेरे में भी आसानी से आपराधिक गतिविधियों को देख सकेगा। इसकी क्षमता पांच किलोमीटर के रेडियल क्षेत्र में सर्चिंग करने की है तथा ड्रोन एक बार में आधा घंटे उड़ान भर सकेगा।

इसी तारतम्य में आज एनसीसी ग्राउंड एमआईजी क्षेत्र से ड्रोन को उड़ाया गया तथा विजयनगर, खजराना तुकोगंज, परदेशीपुरा तथा एमआईजी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ड्रोन ने अपनी नजर से सर्चिंग की। संदिग्ध स्थान दिखने पर तत्काल क्षेत्र में मौजूद बीट आरक्षकों को उन स्थानों पर भेजा गया तथा गतिविधियों की तस्दीक करवाई गई। इसी के साथ-साथ
संवेदनशील एवं शेडो एरिया रुस्तम का बगीचा,
पंचम की फेल, देवनगर नन्दानगर, छोटी खजरानी, स्वर्णबाग, सेठी नगर, भूसामंडी तथा खजराना क्षेत्र में भी सर्चिंग करवाई गई।

पुलिस उपायुक्त ज़ोन- 02 कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 अमरेंद्र सिंह,  सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा हिमानी मिश्रा की उपस्थिति में एवं उनके निर्देशन में ड्रोन से एरिया को सर्च किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी एमआईजी सी बी सिंह भी अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे।

Share:

  • इन बीमारियों में औषधि समान है यह जूस, रोजाना सेवन करने से मिलेंगे गजब के फायदे

    Wed Dec 3 , 2025
    दिल्ली। हड्डियों के जोडों में यूरिक एसिड के जमा होने आर्थराइटिस (arthritis) नामक बीमारी होती है। इस स्थिति में पीड़ित को जोड़ों में तेज दर्द होता है। हिंदी में इसे गठिया कहा जाता है। यह बीमारी वृद्ध व्यक्तियों को अधिक होती है। हालांकि, गठिया किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। विशेषज्ञों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved