
भोपाल। अभी तक 18 वर्ष से कम के बच्चों व युवाओं के तंबाकू सेवन पर प्रतिबंध था लेकिन नए नियमों के तहत अब 21 वर्ष से कम के किसी युवा के लिए तंबाकू सेवन प्रतिबंधित होगा। इस बात का समर्थन इंदौर के नागरिक भी कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तंबाकू नियंत्रण कानून में किए जा रहे संशोधन में यह प्रविधान किया जा रहा है। इसके समर्थन में अभी तक इंदौर और आस-पास के इलाकों के डॉक्टर, छात्र, शिक्षक व सिविल सोसायटी से करीब 400 लोगों ने इस कानून के संशोधन के समर्थन में केंद्र सरकार को मेल किया है। मप्र वालेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तंबाकू नियंत्रण कानून में जो संशोधन किया जा रहा है वो उससे लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी। इससे न सिर्फ तंबाकू सेवन मे कमी आएगी बल्कि भारत तंबाकू नियंत्रण के लिए पूरे विश्व में अग्रणी बनेगा और अन्य देशो को रास्ता भी बतलाएगा। नए नियमों के तहत होटल व एयरपोर्ट जैसे स्थानों पर स्मोकिंग जोन का पूरी तरह खत्म किया जाएगा। वर्तमान में ऐसे स्थानों पर स्मोकिंग जोन होने के कारण सिगरेट का सेवन करने वाले उस स्थान पर जाकर सिगरेट का सेवन करते है। इंदौर से बुद्धजीवी वर्ग द्वारा यह भी सुझाव दिया जा रहा है कि शैक्षणिक संस्थानों के आधा किलोमीटर दूर तक कोई भी तंबाकू व सिगरेट बेचने वाली दुकान न हो। गौरतलब है तक इन संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में इस तरह की दुकान नहीं होने का प्रावधान है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved