img-fluid

अब यूपीआई ट्रांजेक्शन पर देना होगा अतिरिक्त चार्ज, नए साल से लागू होगा नियम

December 06, 2020

नई दिल्ली। डिजीटल भुगतान का सबसे आसान रास्ता बन चुके यूपीआई पर अब ट्रांजेक्शन करना महंगा हो जाएगा। एक जनवरी, 2021 से लागू होने जा रहे नए नियमों के मुताबिक, नए साल में यूपीआई ट्रांजेक्शन पर ग्राहकों को अतिरिक्त चार्ज देना होगा। इसके अलावा, अगर कोई थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल कर यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करता है तो उसको भी इसके लिए ज्यादा फीस देनी होगी।

एनपीसीआई ने लगाया 30 फीसदी का कैप-
एक जनवरी से यूपीआई के जरिए पेमेंट के लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने अतिरिक्त चार्ज लगाने का यह फैसला लिया है। एनपीसीआई ने नए साल पर थर्ड पार्टी एप पर 30 फीसदी का कैप लगा दिया है। इस फैसले के पीछे किसी थर्ड एप को मोनोपॉली और उसे आकार के हिसाब के मिलने वाले विशेष फायदे से रोकना मुख्य कारण है।

पेटीएम पर नहीं लागू होगा नियम –
पेटीएम जैसे एप पर किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगाया गया है, लेकिन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली पेमैंट एप्स फोनपे, गूगलपे और अमेजनपे जैसे थर्ड पार्टी एप्स से पेमेंट करने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा। । जानकारी के मुताबिक, इन एप्स के जरिए हर महीने करीब 200 करोड़ रुपये का यूपीआई लेन-देन हो रहा है।

ऑनलाइन पेमैंट का और बढ़ेगा दायरा –
भुगतान करने में सबसे आसान और सुरक्षित तरीका होने के साथ-साथ वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते ऑनलाइन पेमैंट का चलन काफी बढ़ गया है। ज्यादातर भुगतान यूपीआई पेमैँट्स एप्स के जरिए ही किए जा रहे हैं। सरकार का दावा है कि भविष्य में यूपीआई लेन-देन का आंकड़ा और भी विशाल होने वाला है, जो भारत के बेहद शुभ संकेत है, लेकिन, इस तरह के भुगतानों के बीच किसी एक थर्ड पार्टी एप के एकाधिकार की संभावना भी बढ़ सकती है, जिसे रोकना ही सरकार का असल मकसद है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • BSE की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के एमकैप में भारी इजाफा

    Sun Dec 6 , 2020
    मुम्बई। बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (M CAP) में 91,629.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इनमें ICICI बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के एमकैप में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। बीते सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved