व्‍यापार

BSE की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के एमकैप में भारी इजाफा

मुम्बई। बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (M CAP) में 91,629.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इनमें ICICI बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के एमकैप में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई।

बीते सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 20,272.71 करोड़ रुपये बढ़कर 3,46,497.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 17,579.92 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 10,22,900.07 करोड़ रुपये,भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 16,694.01 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,69,449.98 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 14,524.89 करोड़ रुपये बढ़कर 4,83,304.06 करोड़ रुपये पर और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल)का 11,970.99 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,14,118.15 करोड़ रुपये बाजार मूल्यांकन रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 10,586.86 करोड़ रुपये बढ़कर 12,34,003.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके उलट HDFC बैंक का बाजार मूल्यांकन 30,589.19 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,62,747.36 करोड़ रुपये रहा। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,037.31 करोड़ रुपये घटकर 3,65,448.53 करोड़ रुपये एचडीएफसी का एमकैप1,803.38 करोड़ रुपये घटकर 4,04,192.73 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का एमकैप 1,708.34 करोड़ रुपये की घटकर 2,93,758.31 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष -10 बीएसई कंपनियों की बाजार हैसियत में आरआईएल पहले की तरह नंबर एक पर काबिज है , इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल शामिल हैं।छुट्टी के दिनों को छोड़ दें तो पिछले सप्ताह के दौरान सेंसेक्स ने 929.83 अंक या 2.10 प्रतिशत की बढ़त हासिल की थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

TMC के राजीव बनर्जी सहित कई विधायक व नेता भाजपा के संपर्क में : लॉकेट चटर्जी 

Sun Dec 6 , 2020
हुगली। हुगली लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने रविवार को दावा किया कि डोमजूर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक राजीव बनर्जी सहित टीएमसी के कई बड़े नेता और विधायक भाजपा के सम्पर्क में हैं। सही समय आने पर वे भाजपा का झण्डा थाम लेंगे। सांसद चटर्जी पोलबा में भाजपा के स्वच्छ भारत […]