img-fluid

ओडिशा में रिश्वत लेते पकड़ाया तहसीलदार, सिविल सेवा परीक्षा का रह चुका टॉपर

September 14, 2025

नई दिल्‍ली । ओडिशा विजिलेंस (Odisha Vigilance) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 2019 बैच के ओडिशा सिविल सर्विसेज परीक्षा (Odisha Civil Services Exam) के टॉपर और संबलपुर जिला के बामरा के तहसीलदार अश्विनी कुमार पांडा (Ashwini Kumar Panda) को रिश्वतखोरी (Bribery) के आरोप में गिरफ्तार (arrest) कर लिया। विजिलेंस विभाग के अनुसार, पांडा ने एक शिकायतकर्ता से कृषि भूमि को गृहस्थ भूमि में बदलने और रिकॉर्ड ऑफ राइट (RoR) जारी करने के लिए पहले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब शिकायतकर्ता ने रकम ज्यादा बताई, तो पांडा ने रकम घटाकर 15 हजार रुपये कर दी और धमकी दी कि रिश्वत न देने पर वह केस में अनुमति नहीं देंगे।


शिकायतकर्ता ने विजिलेंस से संपर्क किया। इसके बाद बिछाए गए जाल में तहसीलदार अपने ड्राइवर पी. प्रवीन कुमार के माध्यम से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए। पूरी रिश्वत की रकम मौके से बरामद हुई।

इसके बाद विजिलेंस ने पांडा के भुवनेश्वर स्थित घर और पीडब्ल्यूडी आईबी आवास पर छापेमारी की। छानबीन में 4.73 लाख रुपये नकद बरामद हुए। ड्राइवर को भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक पांडा ने दिसंबर 2021 में बतौर ट्रेनिंग रिजर्व ऑफिसर (TRO) सरकारी सेवा जॉइन की थी। इससे पहले वे मयूरभंज जिला के शामखुंटा में तहसीलदार के रूप में कार्यरत थे।

Share:

  • अमरीश पुरी को फिल्म की शूटिंग में लगी इस चोट से हो गई थी गंभीर बीमारी

    Sun Sep 14 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अमरीश पुरी (Amrish puri) ने अपने कई किरदार से ऑडियंस को इम्प्रेस किया। लेकिन एक्टर का अंत बेहद दर्दनाक रहा। एक फिल्म की सेट पर उन्हें चोट लगी जिसके बाद उन्हें एक गंभीर बीमारी में जकड़ लिया। इस घटना के करीब एक साल बाद एक्टर का निधन हो गया। अमरीश पुरी बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved