img-fluid

भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकती है Ola Electric Scooter, जानें फीचर्स

June 26, 2021

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Ola जल्द ही भारत में अपना हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। दरअसल इस बारे में कंपनी के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ, भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया हैंडल पर संकेत दिए हैं। उन्होंने ट्विटर यूजर्स से कुछ ऐसा पूछ लिया है जिसके बाद Ola Electric Scooter की लॉन्चिंग के कयास लगाए जाने लगे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी आने वाले महीनों में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

 

आपको बता दें कि भाविश अग्रवाल ने ट्वीट करके यूजर्स से पूछा कि वे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ब्लैक के अलावा और कौन से रंग विकल्प पसंद करेंगे। इसी ट्वीट की वजह से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है क्योंकि ये स्कूटर भारत में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से कहीं ज्यादा बेहतर और स्टाइलिश हो सकता है।



आपको बता दें कि भारत में मौजूद ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को एक सीमित दूरी तक ही चलाया जा सकता है लेकिन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को आप आसानी से बढ़ा सकते हैं और इसके पीछे डिटैचेबल बैटरी का हाथ है। ख़ास बात ये है कि इस स्कूटर को लंबी रेंज तक चलाने के लिए आपको इसे बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई रेंज देने में सक्षम होगा और इसके पीछे एक ख़ास तकनीक का हाथ है। दरअसल इस स्कूटर में डिटैचेबल या स्वैपेबल बैटरी लगी है जिसके डिस्चार्ज होने पर आप दूसरी चार्ज बैटरी को इसकी जगह पर लगा के स्कूटर को लंबी रेंज तक चला सकते हैं। इस स्कूटर की रेंज सिंगल चार्ज में तकरीबन 240 किलोमीटर हो सकती है। ऐसे में अगर आपके घर पर एक और चार्ज बैटरी रखी हुई है तो आप इसे डिस्चार्ज बैटरी से की जगह पर लगा देंगे तो इसकी रेंज दोगुनी हो जाएगी। इस प्रक्रिया में महज 5 मिनट का समय लगेगा। बात करें फीचर्स की तो इसमें ग्राहकों को एक बड़ा स्टोरेज बूट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसके साथ ही कई अन्य हाईटेक फीचर्स भी इस स्कूटर में मिलने की उम्मीद है।

Share:

  • INDORE : लाइन में कैमरा डालकर पता करेंगे कहां है ड्रेनेज चोक

    Sat Jun 26 , 2021
    अब चलेगा ड्रेनेज सफाई का जोरदार अभियान, निगम को मिली अत्याधुनिक संसाधनों की बड़ी खेप पहले से ड्रेनेज सफाई के लिए रोबोट मशीनें मिली हुई हैं, लेकिन आपातकालीन स्थितियों के लिए 892 कर्मचारियों को बांटे अत्याधुनिक संसाधन ऑक्सीजन किट से लेकर टार्च लगे हेलमेट तक मिले इन्दौर। कुछ दिनों पहले नगर निगम (Municipal Corporation) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved