गाजियाबाद। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron in Ghaziabad) लगातार देश में अपने पैर पसारते जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को गाजियाबाद में ओमिक्रोन (Omicron in Ghaziabad) के दो केस मिले हैं। जिसकी पुष्टि होने के बाद स्वास्थ विभाग ने आगे की करवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि नेहरू नगर निवासी एक दम्पति पिछले दिनों जयपुर से यात्रा करके लौटे तो उनको बुखार हो गया। जांच करने पर दोनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद दोनों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेज गए थे। शुक्रवार को रिपोर्ट आने पर दोनों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार की रात में ही पूरे नेहरू नगर में कोरोना जांच शुरू कर दी है। सीएमओ डॉ भवतोष शंखधर ने दोनों में ओमिक्रोन की पुष्टि की है। वहीं दम्पति का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। गाजियाबाद में कुल सक्रिय कोरोना के मरीजों की संख्या 26 हो गयी है। एजेंसी
इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) 2022 में चूंकि वायु प्रदूषण (Air Pollution) को घटाने का भी टास्क निगम (Corporation) को मिला है, जिसके चलते निगम (Corporation) 19 प्रमुख चौराहों पर वायु प्रदूषण मापी यंत्र (Pollution Meter) यानी सेंसर (Sensor) लगाएगा। आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Commissioner Mrs. Pratibha Pal) ने अधिकारियों की कल बैठक भी ली, […]
भोपाल । कूनो पालपुर अभयारण्य (Kuno Palpur Sanctuary) इन दिनों चर्चा में है. पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दो दिन पहले ही यहां नामीबिया (Namibia) से लाए गए चीते (cheetah) छोड़े हैं. देश में 70 साल बाद चीते लौट आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन 17 सितंबर को इन चीतों को […]
भोपाल । कहते हैं कि जिम्मेदारियों का बोझ इंसान को कम उम्र में ही समझदार और मजबूत बना देता है। छतरपुर (Chhatarpur) के गठेवरा गांव (Gathewara Village) में भी एक 13 साल की बच्ची (13 year old girl) कम उम्र में ही 7 लोगों का परिवार पाल रही है। इस लड़की ने बताया कि वह […]
पन्ना। समूचे बुंदेलखंड (Entire Bundelkhand) में आस्था का केंद्र श्री जुगल किशोर जी मंदिर (Shri Jugal Kishore Ji Mandir) में तीन दिवसीय दीपोत्सव (deepotsav) मनाने की विशेष परंपरा को सैंकड़ों वर्षो से चली आ रही है जिसमें पन्ना सहित पड़ोसी जिलों एवं बुंदेलखंड (Bundelkhand) के विभिन्न जिलों के लोग पन्ना की दिवारी देखने आते हैं। […]