img-fluid

राष्ट्रीय एकता दिवस पर इंदौर पुलिस कमिश्नर के साथ इन्दोरियों ने लगाई देश की एकता और अखंडता के लिए दौड़

October 31, 2025
 
  • सभी ने ली राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ
इंदौर (Indore)। भारत की एकता और अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, आज पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह (Santosh Kumar Singh) के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
नेहरू स्टेडियम से शुरू इस मैराथन दौड़ में मंत्री म.प्र.शासन तुलसीराम सिलावट, विधायक मधु वर्मा, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक रमेश मेंदोला, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा व अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष कुमार सिंह सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारिगण के साथ बड़ी संख्या में बच्चे, युवा व बुजुर्ग, महिलाओं सहित करीब  2500 से ज्यादा नागरिकों ने इसमें भाग लिया।

इस अवसर पर सभी ने  राष्ट्र गौरव सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए,  देश की एकता और अखंडता को इसी प्रकार अक्षुण्ण बनाए रखेंगे और देश मे एकता व सुरक्षा की भावना को बनाये रखने का भरसक प्रयास करेंगे, ऐसी शपथ ली। तत्पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों व पुलिस कमिश्नर इंदौर ने फ्लैग ऑफ कर, मैराथन दौड़ को रवाना किया गया। जो नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर जीपीओ चौराहा, छावनी चौराहा,  सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा (छोटी ग्वालटोली) , मधु मिलन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा,  एसबीआई बैंक टी होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम पर समापन हुआ।
इस मैराथन में पुलिस कमिश्नर इंदौर व मंत्री, जनप्रतिनिधियों ने भी प्रतिभागियों के साथ देश एकता और अखंडता को प्रेरित करने के लिए दौड़ लगाई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों व पुलिस कमिश्नर इंदौर ने कहा कि हमारे राष्ट्र गौरव  “लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की एकता और अखंडता की भावना आज भी हमारे भीतर जीवित है, हमें सिर्फ उसे कर्म में उतारना है।”  इंदौर के लोगों ने उस भावना को दौड़ में बदल दिया, जिसमें कदम देश के लिए उठे और सांसें देशभक्ति की लय में चलीं। आज इंदौर ने यह दिखा दिया कि देश की एकता सिर्फ शब्द नहीं — यह हर इंदौर वासियों के दिल की धड़कन है।

Share:

  • ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने छोटे भाई एंड्रयू को प्रिंस की उपाधि छीन कर महल से बेदखल कर दिया

    Fri Oct 31 , 2025
    लंदन । ब्रिटेन के किंग चार्ल्स (Britain’s King Charles) ने छोटे भाई एंड्रयू (His younger Brother Andrew) को प्रिंस की उपाधि छीन कर (Has stripped of his title of Prince) महल से बेदखल कर दिया (Expelled him from the Palace) । ब्रिटेन के राजा चार्ल्स ने अपने छोटे भाई एंड्रयू से प्रिंस की उपाधि छीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved