img-fluid

रेखा गुप्ता के दिल्ली की CM बनने पर मोहन यादव ने कहा- ‘मेरे परिवार में कभी कोई मंत्री…’

February 21, 2025

भोपाल: पहले तो दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी (BJP) की वापसी हुई और फिर रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के रूप में एक महिला मुख्यमंत्री (Women Chief Ministers) बनीं. इतना ही नहीं, रेखा गुप्ता पार्टी में कई सालों तक निचले स्तर पर काम करने के बाद इस मुकाम तक पहुंची हैं. इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अपने इतिहास का भी जिक्र कर दिया.

मोहन यादव ने कहा कि मेरे परिवार में कोई भी विधायक, सांसद या मंत्री नहीं रह,  फिर भी भारतीय जनता पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है. उनसे जब दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता को जिम्मेदारी दिए जाने का प्रश्न पूछा गया तो कहा कि मेरे परिवार में कोई भी विधायक, सांसद, मंत्री या किसी राजनीतिक बड़े पद पर नहीं रहा है, बावजूद इसके मुझे भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने का मौका दिया.



उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भारतीय जनता पार्टी ने कई नए चेहरों को मौका दिया है. उन्होंने कहा कि देश के PM नरेंद्र मोदी नए चेहरों पर विश्वास जताते हैं और अवसर प्रदान करते हैं. उन्होंने दिल्ली में रेखा गुप्ता को जिम्मेदारी देकर देश भर की महिलाओं का सम्मान किया है. देश की आधी आबादी महिलाओं की है. ऐसी स्थिति में उन्हें भी राजनीति के बड़े पदों में हिस्सेदारी मिलना चाहिए.

मोहन यादव ने जहां एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर बयान दिया. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पर भी निशाना साध दिया. उन्होंने कहा, “एक तरफ भारतीय जनता पार्टी सभी का साथ, सभी का विकास के लिए नारे के साथ सभी वर्ग के लोगों को काम करने का मौका दे रही है. वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो कई सालों से एक ही परिवार की परिपाटी पर चल रही है. वह एक परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही है.”

Share:

  • कोर्ट ने समझा बुजुर्ग मां का दर्द, भरण-पोषण न करने पर बेटे को भेजा जेल

    Fri Feb 21 , 2025
    सीहोर: तीन बेटों के होते हुए भी एक मां को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. जब इस उम्र में बच्चों को मां का सहारा बनना चाहिए था, तब वे आपस में लड़ रहे हैं, और मां दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. अपनी पीड़ा लेकर एक बुजुर्ग महिला ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved