img-fluid

चलते फिरते थाना प्रभारी निकले थे 60 प्रतिशत संक्रमित, मां भी आ गई थी चपेट में

April 29, 2021

 


पलटे रिक्शा में फंसी सवारियों को निकालने में घुसा विजय नगर थाने में संक्रमण
इंदौर।  कचरा गाड़ी (Garbage car) से भीड़े रिक्शे में फंसी सवारियों को निकालने की मशक्कत में विजय नगर (vijay nagar) थाने के 10 जवान और वहां के थाना प्रभारी संक्रमित (infected) हो गए। जवान पहले सक्रमित (infected)  हुए थे, लेकिन जब थाना प्रभारी उन्हें देखने अस्पताल गए तो जांच करवाने के बाद वे भी संक्रमित पाए गए। इसके बाद संक्रमण थाना प्रभारी की मां तक पहुंच गया। हांलाकि सब की अब ठीक हो गए है। यह खबर इसलिए है कि सभी ने इलाज के दौरान दवाई के साथ सकारात्मक सोच रखी और योग करते रहे।


बीते दिनों कोरोना के वेस्ट कचरे को ले जा रही एक कचरा गाड़ी से रिक्शा भिड़ गई थी। थाना प्रभारी तहजीब काजी और उनकी थाने के करीब 10 जवान मौके पर पहुंचे और रिक्शा में फंसी सवारियों को निकाला। घटना के तीसरे दिन ही थाने के करीब 10 जवानों को सर्दी खांसी हुई तो उनकी जांच कराई गई। सभी में संक्रमण मिला तो निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें देखने थाना प्रभारी तहजीब काजी गए तो डॉक्टर ने बातों ही बातों में कहा कि तुम भी जांच करवा लो। जांच में काजी को 60 प्रतिशत इंफेक्शन निकला। वे भी वही भर्ती हो गए। इसके बाद उनकी मां की तबियत बिगड़ी तो दूसरे अस्पतालों में बेड नहीं मिला तो काजी ने अपना बेड मां को दे दिया और खुद ने वहीं एक सोफा लगवाकर इलाज शुरु करवाया। काजी बताते है कि इलाज के साथ-साथ एक्सरसाइज और योगा जारी रहा। नवजवानों सहित काजी और उनकी मां की छुट्टी हो गई है।

Share:

  • केविन डी ब्रूने और रियाद महरेज के गोल की बदौलत सिटी ने पीएसजी को 2-1 से हराया

    Thu Apr 29 , 2021
      पेरिस। केविन डी ब्रूने (Kevin de brune) और रियाद महरेज (Riyadh Maharaj) द्वारा दूसरे हाफ (Second half) में किये गए गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने बुधवार को अपने चैंपियंस लीग (Champions League) सेमीफाइनल के पहले चरण में पेरिस सेंट-जर्मेन (Paris Saint Germain) को 2-1 से हरा दिया। मैच के 15 वें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved