img-fluid

वैलेंटाइन्स डे पर सन नियो के कलाकार आशीष दीक्षित और लक्ष्य खुराना ने खोले अपने दिल के राज!

  • February 14, 2025

    वैलेंटाइन्स डे प्यार, साथ और दिल से जुड़े रिश्तों का जश्न मनाने का दिन है। सन नियो के शो ‘छठी मैया की बिटिया’ और ‘इश्क़ जबरिया’ के प्रसिद्ध अभिनेता आशीष दीक्षित और लक्ष्य खुराना ने प्रेम के प्रति अपने विचार साझा किए। आशीष ने अपनी दोस्ती से शादी तक के सफर की कहानी बताई, वहीं लक्ष्य ने सच्चे प्यार के मूल तत्वों – समझ, धैर्य और एक साथ बढ़ने के महत्व को रेखांकित किया।

    ‘छठी मैया की बिटिया’ शो में कार्तिक की भूमिका निभाने वाले आशीष दीक्षित ने अपनी प्रेम कहानी साझा करते हुए कहा,”हमारी पहली मुलाकात बड़ौदा के राजवंत पैलेस में एक हॉरर फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। वहीं से हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई। धीरे-धीरे हमारा रिश्ता मजबूत होता गया और हमें एहसास हुआ कि यह केवल दोस्ती नहीं बल्कि इससे कहीं ज्यादा है। मुंबई लौटने के बाद हमने डेट करना शुरू किया। लगभग तीन सालों तक हमने एक-दूसरे को समझा, साथ समय बिताया और महसूस किया कि हमारा प्यार जीवनभर निभाने के लिए बना है। तब हमने शादी करने का यह खूबसूरत फैसला लिया।”

    ‘इश्क़ जबरिया’ में आदित्य की भूमिका निभाने वाले लक्ष्य खुराना ने अपने प्यार की गहराई को उजागर करते हुए कहा, “मेरे लिए प्यार का मतलब है साथ निभाना, एक-दूसरे को समझना और हर परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ खड़ा रहना। यह केवल शादी करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि साथ मिलकर एक-दूसरे का ख्याल रखने, साथ हंसने और सभी खास पलों को संजोना है। आज की तेज़ रफ्तार दुनिया में, प्रेम को धैर्य और सम्मान से संजोना चाहिए, जहां दो लोग सिर्फ केवल संतुष्टि की तलाश में नहीं बल्कि एक साथ आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं। इश्क़ जबरिया में आदित्य की भूमिका निभाने के बाद मुझे रिश्तों में आने वाली कठिनाइयों को और अधिक समझने का मौका मिला-यह भाव बहुत तीव्र, अप्रत्याशित और संतोषजनक होती है।”

    ‘छठी मैया की बिटिया’ शो वैश्णवी (बृंदा दहल द्वारा अभिनीत किरदार) की कहानी है, जो छठी मैया को अपनी मां मानती है। वहीं, इश्क़ जबरिया गुल्की (सिद्धि शर्मा द्वारा अभिनीत किरदार) के अपने सपनों को पाने के संघर्ष की कहानी को दर्शाता है।

    देखिए ‘छठी मैया की बिटिया’ और ‘इश्क जबरिया’ हर सोमवार से रविवार, शाम 7 बजे और 7:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर।

    Share:

    चीन से बॉर्डर का झगड़ा रुकवाने के लिए ट्रंप ने दिया भारत को ऑफर

    Fri Feb 14 , 2025
    नई दिल्ली: पीएम मोदी के साथ गुरुवार शाम (भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे) को हुई जॉइंस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऑफर दिया था. उन्होंने भारत-चीन के बीच सीमा विवाद में मध्यस्थता करने की पेशकश की थी. उन्होंने कहा था कि अगर वह इन दोनों देशों के बीच विवाद सुलझाने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved