नरसिंहपुर। जिले के करेली थाना अंतर्गत राजमार्ग-22 पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। करेली थाना पुलिस के अनुसार, हाटसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे करेली-गाडरवारा रोड पर ग्राम बटेसरा के पास हुआ। ट्रक क्रमांक यूपी-63 एटी-3690 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी अक्षय पांडे और पायलट आबिद खान ने मौके पर पहुंचकर घायल को प्राथमिक उपचार दिया और नरसिंहपुर जिला अस्पताल भर्ती कराया। घायल का नाम प्रतीक राजपूत बताया गया है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमाटर्म के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।