
Oppo A53 स्मार्टफोन की कीमत भारत में कथित रुप से 2,500 रुपये कम हो गई है। बता दें, यह स्मार्टफोन पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था और अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ऑफलाइन माध्यम से इस फोन को 2,500 रुपये सस्ता कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो ए53 फोन होल-पंच डिज़ाइन के साथ 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले व ग्रेडिएंट बैकपैनल डिज़ाइन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन की अन्य खासियतों में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग शामिल है।
Oppo A53 में 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन के बैक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।
Oppo A53 भारत मे कीमत
Oppo A53 फोन दो कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है, जिसमें फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 12,990 रुपये थी। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये थी। हालांकि, 91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक फोन की कीमत में अब कंपनी ने ऑफलाइन माध्यम से 2,500 रुपये कम कर दी है, जिसके बाद अब 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज को 10,990 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 12,990 रुपये हो गई है। स्मार्टफोन में आपको इलेक्ट्रिक ब्लैक, फेयरी व्हाइट और फैंसी ब्लू ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved