इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज से बढ़ाई सख्ती, खड़े ठेलोंं को खदेड़ा

मालवा मिल चौराहे पर एक जगह खड़े रहने वालों को गलियों में भेजा
इन्दौर।  कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew) का पालन कराने के लिए आज से पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। सडक़ों पर ठेले खड़े कर भीड़ लगाने वालों को आज सुबह-सुबह खदेड़ा गया और उनसे कहा गया कि वे एक जगह खड़े होकर सब्जी-फल न बेचें, नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Crossroads) पर भी सुबह-सुबह सख्ती नजर आई, जब पुलिस और निगम के वाहनों ने ठेले वालों को खदेडऩा शुरू किया। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में चौराहे पर ठेले वाले खड़े हो जाते हैं और कफ्र्यू में ढील का फायदा उठाते हैं। बड़ी संख्या में ग्राहकों के आने पर सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई जाती है। पुलिस और निगम के वाहनों से मुनादी की गई कि अगर कोई सडक़ पर दिखा तो उसका ठेला जब्त कर लिया जाएगा। सभी को गलियों में खदेड़ा गया और उसने कहा गया कि वे एक जगह खड़े होकर धंधा न करें।


निरंजनपुर मंडी में निगम का धावा, मंडी खाली कराई
चोइथराम मंडी ( Niranjanpur Mandi) में पहले प्रशासन, पुलिस और निगम की टीम ने व्यवस्था सुधारने के लिए मशक्कत की थी और उसके बाद अब निरंजनपुर सब्जी मंडी में आज सुबह प्रशासन, निगम और पुलिस की टीम ने धावा बोला। अधिकारियों ने वहां मंडी परिसर में जमा भीड़ को बाहर निकाला और कई खेरची व्यापारियों को चेतावनी दी कि वे वहां से हट जाएं अन्यथा सब्जियां जब्त कर ली जाएगी।
निरंजनपुर सब्जी मंडी ( Niranjanpur Mandi) में भी रोज सुबह लोगों की बड़े पैमाने पर भीड़ उमड़ती है, जिसके कारण वहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन होता है और ना ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन व्यापारियों द्वारा किया जाता है। इसकी शिकायतें मिलने के बाद आज सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निगम रिमूवल विभाग की उपायुक्त लता अग्रवाल ने निगम अफसरों के साथ वहां पहुंचकर कार्रवाई शुरू कराई। सबसे पहले निरंजनपुर सब्जी मंडी में जमा भीड़ को बाहर निकलने को कहा गया, लेकिन कई लोग आना-कानी करते रहे, जिसके चलते उन्हें आधे घंटे तक समय दिया गया अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई । हर रोज निरंजनपुर मंडी में बड़े पैमाने पर ऐसी ही अव्यवस्थाएं फैलती है। रिमूवल टीम के अधिकारी बबलू कल्याणे और उनकी टीम ने मंडी में जमा लोगों को बाहर निकाला और गेट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करा दी। निगम अफसरों ने निर्देश दिए कि मंडी में मौजूद खेरची व्यापारियों के साथ-साथ सब्जी खरीदने आए लोगो को हटाया जाए, क्योंकि उनके कारण भीड़ होती है। मंडी में सिर्फ थोक व्यापारी ही व्यापार करेंगे और इस मामले को लेकर मंडी समिति के पदाधिकारियों के साथ-साथ मंडी बोर्ड को भी निर्देश दिए गए है। पहले शहर की सबसे बड़ी फल मंडी चोइथराम मंडी में ऐसे ही हालात थे, जहां पांच दिनों तक लगातार अभियान के बाद वहां के ढर्रे में सुधार लाया गया था।


सदर बाजार, गांधी नगर व अन्नपूर्णा क्षेत्र में दो मेडिकल स्टोर सहित किराना और पूजन सामग्री की दुकान सील
जिला प्रशासन पुलिस की टीम ने सदर बाजार,अन्नपूर्णा और गांधीनगर इलाके में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले दो मेडिकल स्टोर,एक किराना दुकान व एक पूजन सामग्री की दुकान को सील किया है। इसके अलावा बेवजह घूमने वाले 75 लोगों को पकड़ा है। कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के लिए सुबह से ही प्रशासन व पुलिस की टीम अपने अपने इलाकों में चेकिंग कर रही है। अपर कलेक्टर राजेश राठौर ने बताया कि सदर बाजार क्षेत्र में एक किराना दुकान और एक पूजन सामग्री की दुकान सील किया गया है। इसी तरह अन्नपूर्णा क्षेत्र और गांधी नगर में दो मेडिकल स्टोर सील किया। मेडिकल स्टोर सहित अन्य दोनों दुकानों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए ग्राहकों की भीड़ जुटाई गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन भी नहीं किया जा रहा था, जिस पर सील कर दिया गया है। इसके अलावा मल्हारगंज,सदर बाजार, अन्नपूर्णा और गांधी नगर क्षेत्र में बेवजह घूमने वाले व मास्क नहीं लगाने वालों 75 लोगों को पकड़ा गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में लगवाई उठक-बैठक 2 दर्जन से अधिक पकड़ाए
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासन व पुलिस की टीम चेकिंग कर रही है। देपालपुर, बेटमा और गौतमपुरा इलाके में बेवजह सडक़ पर घूमने वाले से उठक-बैठक लगवाई गई। इन इलाकों में लगभग दो दर्जन लोग करुणा गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए पकड़े भी गए हैं।

Share:

Next Post

चीन ने दिखाया असली रंग, मदद की पेशकश के बाद अब उड़ाया भारत का मजाक

Mon May 3 , 2021
बीजिंग। कोरोना (Coronavirus) महामारी के दौर में भी चीन (China) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक तरफ वह भारत (India) की मदद की पेशकश कर रहा है, तो दूसरी तरफ उसका मजाक उड़ा रहा है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की एक ताकतवर विंग ने हाल में सोशल मीडिया भारत का मजाक उड़ाने […]