
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपनी Oppo Reno 6 सीरीज़ के तहत नया फोन Oppo Reno 6Z जल्द लॉन्च कर सकती है । आपको बता दें कि कंपनी इस सीरीज के तीन फोन पेश कर चुकी है जो क्रमश: Oppo Reno 6, Oppo Reno 6 Pro और Oppo Reno 6 Pro+ स्मार्टफोन शामिल है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इस फोन के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है, लेकिन जाने-माने टिप्सटर ने इस कथित ओप्पो रेनो 6ज़ेड के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा की है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जो कि Oppo Reno 6 के मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से एक कदम पीछे है।
टिप्सटर अभिषेक यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Oppo Reno 6Z फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन को लेकर यह जानकारी दी गई है कि इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ होगा। प्रतीत होता है ओप्पो रेनो 6ज़ेड फोन Oppo Reno 6 का टोन-डाउन वर्ज़न हो सकता है, जिसमें 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद था।
Oppo ने ओप्पो रेनो 6 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, रिपोर्ट में यह संकेत दिए हुए हैं कि सीरीज़ भारतीय मार्केट में जुलाई मं लॉन्च हो सकती है। हाल ही में ओप्पो रेनो 6 प्रो कथित रूप से यूएस एफसीसी वेबसाइट पर लिस्ट था, जिससे इसके ग्लोबल लॉन्च का इशारा मिला था। लिस्टिंग के मुताबिक, ओप्पो रेनो 6 प्रो का ग्लोबल वेरिएंट Oppo Reno 6 Pro+ का रीब्रांडेंड वर्ज़न होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved