इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रीगल के पेट्रोल पंप से 1 करोड़ का गबन

 


एक करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में राहुल खादीवाला की तलाश
भाई-भतीजे का विवाद : साझेदारों के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से निकाले रुपए
इंदौर। रीगल तिराहा स्थित खादीवाला पेट्रोल पंप (Khadiwala Petrol Pump) के एक साझेदार द्वारा एक करोड़ से अधिक की राशि का गबन किए जाने और अन्य साझेदारों के फर्जी हस्ताक्षर (Fake Signature) कर बैंक से रुपए निकाले जाने के मामले में कल पुलिस तुकोगंज (Police Tukoganj) ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पिछले छह महीने से जांच की फाइल एक अधिकारी ने अपनी टेबल पर पटक रखी थी।


आईजी के कड़े रुख के बाद मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तुकोगंज पुलिस (Tukoganj Police) ने 5, बख्तावरराम नगर निवासी राहुल पिता राजेंद्र खादीवाला के खिलाफ धारा 420, 467, 470 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। राहुल बी ग्रेड का क्रिकेटर रहा है और मॉडल बनना चाहता था। उसका चाचा कपिल खादीवाला भी मॉडल है और वह उसी के पदचिह्नों पर चल रहा था। बताया जा रहा है कि भारत पेट्रोल पंप रीगल तिराहे में चार भागीदार हंै, जिनमें कमल खादीवाला निवासी मुंबई, जो तीन साल से इंदौर नहीं आया है, के फर्जी हस्ताक्षर कर राहुल ने बैंक खाते से तीन बार 10-10 लाख रुपए निकाले। यही नहीं, पंप पर प्रतिदिन होने वाली आय में से भी रुपए निकाल लेता था। इसके चलते भागीदार सुरेश पिता कन्हैयालाल खादीवाला, आशा पति गोविंद खादीवाला ने कोर्ट में आवेदन दिया था। उसके बाद 8 जनवरी 2021 से पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल खादीवाला (Rahul Khadiwala) पंप (Khadiwala Pump)का मैनेजर बनकर प्रतिमाह मोटी रकम प्राप्त कर रहा था। उसने लगभग एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। यह भी जानकारी मिली है कि राहुल आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)  में दो साल पूर्व तक डेवलपमेंट अधिकारी भी रहा है। सूत्रों का कहना है कि उसने पिछले साझेदार कमल खादीवाला के फर्जी हस्ताक्षर से कई बार बैंक से ट्रांजेक्शन भी किया। जब इसकी जानकारी अन्य साझेदारों को लगी तो उन्होंने पुलिस की शरण ली और सीएसपी सेंट्रल कोतवाली से भी जांच की मांग की थी। हालांकि अधिकारी ने फाइल को यूं ही पटके रखा और जांच नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि साझेदारों ने हाल ही में इसकी शिकायत आईजी को की थी। इस पर आईजी ने तुकोगंज टीआई कमलेश शर्मा को प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए।

Share:

Next Post

दावा: डब्ल्यूएचओ और इंटरपोल पर नियंत्रण की साजिश रच रहा चालबाज चीन

Thu Jun 17 , 2021
लंदन। विस्तारवादी नीति अपनाने और दुनिया पर अपनी धाक जमाने की कोशिश करने वाला चीन अब नई साजिश रच रहा है। चीन अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और इंटरपोल जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को अपने कंट्रोल में करने की कोशिश में लगा हुआ है। यह दावा हाल ही ब्रिटेन के एक संसदीय पैनल ने किया। ब्रिटेन […]