img-fluid

दिवाली पर स्विगी से मंगाया मटर मशरूम, डिलीवर हुआ तंदूरी चिकन, परिवार में मचा बवाल

October 22, 2025

नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक व्यक्ति ने दीपावली के अवसर पर स्विगी (Swiggy) से शाकाहारी भोजन (vegetarian food) ऑर्डर किया। मगर, इसकी बजाय नॉन-वेजिटेरियन डिश (Non-vegetarian dishes) उसके घर पर डिलीवर की गई। शख्स ने लिंक्डइन पर यह जानकारी दी और यह पोस्ट वायरल हो गई है। सुमित अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने स्विगी के जरिए रंग दे बसंती ढाबा से मटर मशरूम ऑर्डर किया था, लेकिन उनके घर तंदूरी चिकन क्लासिक डिलीवर हुआ। अग्रवाल ने इसे अपने परिवार के लिए भावनात्मक आघात बताया, खासकर क्योंकि उनकी मां विवाह के बाद से कट्टर शाकाहारी हैं और इस घटना से वे गहरे सदमे में हैं।

सुमित अग्रवाल ने लिखा कि पूजा के बाद शाकाहारी भोजन की उम्मीद में जब डिब्बा खोला गया, तो उसमें मांस मिलने से घर में सन्नाटा छा गया। वह इस घटना को केवल एक डिलीवरी गलती से ज्यादा कुछ मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि भोजन उनके परिवार की आस्था, पवित्रता और परंपराओं का प्रतीक है। उन्होंने स्वीकार किया कि गलतियां हो सकती हैं, लेकिन कुछ गलतियां भावनात्मक और सांस्कृतिक सीमाओं को पार करती हैं, जो गहरी चोट पहुंचाती हैं। यूजर ने जोर देकर कहा कि भारत जैसे विविध देश में भोजन और आस्था व्यक्तिगत और गहरे मायने रखते हैं, इसलिए सांस्कृतिक संवेदनशीलता का सम्मान करना जरूरी है।


स्विगी ने नहीं दिया अब तक कोई जवाब
अग्रवाल ने अपनी पोस्ट का उद्देश्य नाराजगी जताना नहीं, बल्कि इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाना बताया ताकि अन्य परिवारों को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। यूजर ने अपनी पोस्ट में स्विगी और रेस्टोरेंट के लिए संदेश छोड़ा, ‘हम आशा करते हैं कि भविष्य में कोई और परिवार इस तरह की स्थिति से न गुजरे, क्योंकि प्लेट में परोसी गई चीजें केवल स्वाद से परे जाकर आस्था और सम्मान को प्रभावित करती हैं।’ हालांकि, स्विगी ने अभी तक इस वायरल पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह घटना 20 अक्टूबर को सामने आई है, जब लोग दीपावली के पर्व को धूमधाम से मना रहे थे।

Share:

  • Apple Benefits: सेब और कोलेस्ट्रॉल: क्या है सच? साइंस के अनुसार जानिए फायदे-नुकसान

    Wed Oct 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । सेब बेहद स्वादिष्ट (Apples are very tasty)और पोषक तत्वों(Nutrients) से भरपूर फल है. सेब खाना सेहत(eating apples healthy) के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद(most beneficial) माना जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि रोज एक-दो सेब खाने से सेहत अच्छी बनी रहती है और कई परेशानियां दूर हो जाती हैं. कई लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved