मनोरंजन

फिल्‍म राधे को पहले दिन 42 लाख से ज्‍यादा लोगों ने देखा, Salman Khan ने कहा शुक्रिया

नई दिल्लीl सलमान खान(Salman Khan) की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhey: Your most wanted Bhai) को अब तक 42 लाख से ज्यादा लोग ऑनलाइन(Online) देख चुके हैंl सलमान खान (Salman Khan) ने अपने प्रशंसकों का हाल ही में रिलीज हुई फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के लिए आभार व्यक्त किया हैl इसके साथ ही सभी को ईद की बधाई भी दी हैl

सलमान खान (Salman Khan) ने ट्विटर पर सभी के लिए एक संदेश भी लिखा हैl उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री बिना दर्शकों के प्यार और समर्थन के नहीं टिक सकतीl उनकी फिल्म 1 दिन में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पहली फिल्म बनी हैl सलमान खान (Salman Khan) ने ईद की बधाई देते हुए कहा, ‘सभी को ईद मुबारक, आप लोगों ने राधे को 1 दिन में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनाकर खूबसूरत रिटर्न गिफ्ट दिया हैl फिल्म इंडस्ट्री आपके प्यार और समर्थन के बिना नहीं टिक सकतीl धन्यवादl’
इसके साथ ही उन्होंने अपनी और दिशा पाटनी की एक फोटो शेयर की हैl इसमें लिखा हुआ है, ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ 4.2 मिलीयन व्यूl’ सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शायद इस फिल्म को थिएटर में भी रिलीज कर सकते हैंl जब कोरोना महामारी से परिस्थितियां सुधर जाएंगीl



सलमान खान (Salman Khan) ने कहा, ‘मैं सभी थिएटर मालिकों से क्षमा चाहता हूं कि हम अभी यह फिल्म डिजिटल पर रिलीज कर रहे हैं लेकिन यही सही हैl पहले हमारा प्लान महामारी के खत्म होने के बाद थियेटर में रिलीज करते का था लेकिन महामारी समाप्त नहीं हुई अगर आपको याद होगा कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर थिएटर मालिक रिक्वेस्ट कर रहे थे कि यह फिल्म ईद पर सिनेमाघरों मेंरिलीज होनी चाहिएl हमने इसके लिए हामी भर दी थीl इसका कारण यह है कि एक हजार से ज्यादा स्क्रीन बंद पड़े हैंl हमें लगा सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज करने के चलते थिएटर काम करने लगेंगे और दर्शक सिनेमाघरों में वापस आएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पायाl इसके चलते यह फिल्म OTT पर रिलीज की गई है और विदेशों में 20 से 25 थिएटरों में रिलीज की गई हैl जब एक बार फिर सिनेमाघर खुल जाएंगे और दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई तो हम सिनेमाघरों में भी दुबारा रिलीज कर सकते हैंl’ सलमान खान जल्द ‘टाइगर 3’ और ‘किक 2’ में नजर आएंगे।

Share:

Next Post

लॉकडाउन में बड़ा फैसला: आटो-टैक्सी चालकों के खातों में Arvind Kejriwal भेजेंगे 5000 रुपये

Sat May 15 , 2021
नई दिल्ली। दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट ने शुक्रवार को आटो-टैक्सी चालकों (Auto-taxi drivers) को पांच- पांच हजार रुपए की सहायता योजना को मंजूरी (Five-five thousand rupees aid scheme approved) दे दी। कोरोना(Corona) की दूसरी लहर (Second Wave)और दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन के चलते आटो-टैक्सी […]