img-fluid

ऑक्सीजन की कमी से मौत का मामला, केजरीवाल सरकार ने CBI जांच का किया विरोध

February 03, 2022


नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के मामले में सीबीआई जांच का विरोध किया. हलफनामे में सरकार ने इसे मरीजों की निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया.

दिल्ली सरकार ने हलफनामे में कहा है कि किसी भी अस्पताल के कोरोना वार्ड से सीसीटीवी फुटेज की जब्ती और स्क्रीनिंग नैतिक रूप से गलत है. चाहे वह फुटेज अलग-अलग कमरे की हो या गहन देखभाल इकाई की. ये कदम उन रोगियों की गोपनीयता का उल्लंघन होगा, जिन्हें उस दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


केजरीवाल सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा, अत्यधिक पीड़ा के दौर से गुजरने के बाद रोगियों और उनके परिवारों को गोपनीयता की उचित उम्मीद है. इसका सम्मान किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं सरकार ने कहा है कि इस मामले में अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती.

हलफनामे में कहा गया है कि अधिकारियों ने ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र की व्यवस्था की. ऑक्सीजन की व्यवस्था और विभिन्न एजेंसियों में समन्वय करने का कठिन कार्य किया. महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कम आपूर्ति थी. इन अधिकारियों ने इस अवधि के दौरान लगातार काम किया.

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल में जयपुर गोल्डन अस्पताल में एक दिन में ऑक्सीजन की कमी के चलते 21 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी. अस्पताल की ओर से कहा गया था कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई.

Share:

  • 3300 US सैनिकों को बाहर करने जा रही बाइडेन सरकार, जानिए क्या है वजह

    Thu Feb 3 , 2022
    नई दिल्ली: अमेरिकी सेना ने बुधवार को कहा कि वह उन सैनिकों को तुरंत छुट्टी देना शुरू कर देगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया है. अगर अमेरिकी सेना ऐसा करती है तो 3300 से अधिक जवान सेना की नौकरी से बाहर हो सकते हैं. मरीन कॉर्प्स, वायु सेना और नौसेना इससे पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved