img-fluid

जेल में तैनात PAC सिपाही की हार्ट अटैक से मौत, नम आंखों से साथी पुलिसकर्मियों ने दिया कंधा

March 04, 2022


उन्नाव: उन्नाव (Unnao) जिला जेल में एक पीएसी सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत होने की बात सामने आई. आज सिपाही को साथी पुलिसकर्मियों ने कंधा देकर अंतिम विदाई दी. सरकारी वाहन से सिपाही के पार्थिव शरीर को उसके गांव बुलंदशहर (Bulandshahr) भेजा गया है.

बता दें कि जिला कारागार में तैनात पीएसी के एक सिपाही का शव एक दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के भीतर मिला था. स्थानीय कोतवाली पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, जिससे मौत की वजह साफ हो सके. पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है.

आज सिपाही (Constable Death) के पार्थिव शरीर को उसके गांव बुलंदशहर भेजा गया. इस दौरान उसके साथी पुलिसकर्मियों ने सिपाही के पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम विदाई दी. वहीं शहीद सिपाही के परिजन रो रो कर बेसुध हो गए. बुलंदशहर के थाना शिकारपुर के रहने वाले कुशल पाल पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात थे. वह 2019 बैंच के सिपाही थे. उनकी तैनाती अप्रैल 2021 में प्रतिनियुक्ति पर जिला कारागार में हुई थी. गुरुवार दोपहर जब वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो साथी सिपाहियों ने इसकी जानकारी जेलर राजीव सिंह को दी.


सिपाही को अंतिम विदाई
सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस और चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंच गए. सभी ने कमरे का ताला तोड़कर जब भीतर देखा तो कुशल पाल मृत अवस्था में बेड पर पड़े हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही सिपाही के परिजन गुरुवार देर रात उन्नाव पहुंचे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिपाही की मौत हार्ट अटैक से होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद कुशल पाल के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव बुलंदशहर के लिए रवाना कर दिया गया.

साथी पुलिसकर्मियों ने दिया कंधा
इस दौरान चौकी इंचार्ज अस्पताल अबु मोहम्मद कासिम, इंस्पेक्टर कोतवाली ओर परिजनों ने नम आंखों से सुपाही के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. इस दौरान साथी पुलिसकर्मियों की आंखें नम थी. वहीं परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सिपाही के पैतृक गांव बुलंदशहर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Share:

  • CM मनोहर लाल खट्टर बोले- अब भी यूक्रेन में फंसे हरियाणा के 1 हजार से ज्यादा छात्र

    Fri Mar 4 , 2022
    नई दिल्ली: रूस- यूक्रेन (Russia Ukraine) के बीच जारी युद्ध के बीच भारत से बहुत से छात्र अभी भी वहां पर फंसे हुए हैं. हरियाणा के 1,000 से ज्यादा छात्र अभी भी यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों में फंसे हुए हैं. यह जानकारी सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Khattar) ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved