• img-fluid

    पाकिस्तान ने एलन मस्क के X को किया बैन, दिया ये हवाला

  • April 17, 2024

    नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) ने एलन मस्क (elon musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) को बैन कर दिया है. पाकिस्तान सरकार (government of pakistan) द्वारा सुरक्षा चिताओं का हवाला देते हुए फरवरी में ही एक्स के बैन को लेकर लेकर आदेश दिया गया था. लेकिन पाकिस्तान सरकार ने आज ऑफिशियली इस बैन को कंफर्म कर दिया है. हालांकि पाकिस्तान के सिंध हाई कोर्ट (SHC) ने सरकार को एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लगे बैन को रद्द करने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार को एक हफ्ते के अंदर अपना बैन हटाने को कहा.

    पाकिस्तान सरकार द्वारा कोर्ट में दायर किए गए हलफनामे के मुताबिक, एक्स प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के संबंध में नेशनल सिक्योरिटी की चिंताओं को दूर करने में एक्स की विफलता के कारण बैन लगाना जरूरी हो गया है. फिलहाल X की तरफ से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

    इस साल फरवरी में कई पाकिस्तानी यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X इस्तेमाल नहीं कर पाने की दिक्कत शेयर की थी. यानी इस साल फरवरी 2024 से एक्स नहीं चल रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में फरवरी 2024 से ही ट्विटर (X) काम नहीं कर रहा है। पाकिस्तान में लगाया गया ये बैन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लंबे समय से सस्पेंड रहने को कंफर्म करता है. कई यूजर्स ने भी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के जरिए X पर लगे बैन को कंफर्म किया है.

    दरअसल पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव किए गए थे. इस दौरान पाकिस्तान सरकार द्वारा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया गया था. वोटिंग वाले दिन पाकिस्तान में पूरा दिन इंटरनेट सर्विस को भी बंद कर दिया गया था. हालांकि, चुनाव के बाद कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वापस वैसे ही काम करने लगे. लेकिन यूजर्स X को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में पाकिस्तान के सिंद हाईकोर्ट ने, टेलीकॉम ऑथोरिटी को X प्लेटफॉर्म की सर्विस रिस्टोर करने का आदेश दिया था, लेकिन सरकार द्वारा X की सर्विस को दोबारा रिस्टोर नहीं किया गया. अब सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर करके X को नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा बताया है.

    Share:

    IPL की तर्ज पर MP में हो रही MPL की शुरुआत, कैसे चुने जाएंगे खिलाड़ी? प्लेयर को ऐसे होगा फायदा

    Wed Apr 17 , 2024
    भोपाल। जो खेल देश के युवाओं की रगों में खून की तरह बहता है, वही क्रिकेट अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक नया दौर लेकर आने वाला है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League) और सौराष्ट्र प्रीमियर लीग (Saurashtra Premier League) जैसे घरेलू टी-20 टूर्नामेंट केसरिया युवा भारतीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved