
पूर्णिया (Purnia) । बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) में पाकिस्तान का झंडा (pakistan flag) फहराए जाने का मामला सामने आया है। यह चौंकाने वाली घटना मधुबनी सिपाही टोला इलाके की है। सोशल मीडिया (social media) पर इसकी फोटो वायरल (Photo Viral) हो रही है। इस संबंध में एसएचओ पवन चौधरी ने कहा कि झंडा उतार लिया गया है। जांच के क्रम में यह तथ्य सामने आया है कि उक्त झंडा एक धार्मिक झंडा है, जो करीब एक महीने से उक्त व्यक्ति के छत पर लगाया गया था।
जानकारी के अनुसार ये झंडा मस्जिद से सटे एक मकान की छत पर फहरा रहा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे और इसे उतरवाया गया। जिस मकान पर झंडा फहरा रहा था, उसके मकान मालिक का कहना है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि दोषी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved