img-fluid

Pakistan: इमरान सरकार गिरी, इस्लामाबाद में सेना तैनात

April 10, 2022


इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सियासी घमासान के बीच इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया और इस पर जमकर बहस हुई। लेकिन बहस के बाद स्पीकर ने वोटिंग कराने से ही इनकार कर दिया जिससे सियासी ड्रामा चरम पर पहुंच गया। इस बीच पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया है। पीएमएल-एन के सांसद अयाज सादिक को स्पीकर का चार्ज दिया गया है। जिसके बाद हुई वोटिंग में इमरान सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना नहीं कर सकी।

विपक्ष को मिले 174 वोट, इमरान हुए “क्लीन बोल्ड”

वोटिंग की गिनती लगभग पूरी हो गई है। विपक्ष को 174 वोट मिले हैं। इसी के साथ इमरान खान की सरकार गिर गई है। गौरतलब है कि इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां सुप्रीम कोर्ट ने इमरान सरकार को प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया था।

नेशनल असेंबली में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के बाहर इमरान समर्थकों का प्रदर्शन
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता पाकिस्तान के पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान जारी होने के बीच नेशनल असेंबली के बाहर जमा हो गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के नए पीएम की घोषणा आज दोपहर दो बजे होगी पाक की नेशनल असेंबली का सत्र आज दोपहर दो बजे (पाकिस्तानी समयानुसार) नए प्रधानमंत्री को नामित करने के लिए बुलाया जाएगा।

इमरान खान के सचिव का तबादला, अधिसूचना जारी

जियो टीवी के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सचिव आजम खान का तबादला कर दिया गया है। इस संबध में अधिसूचना जारी की गई है।

शहबाज शरीफ के पीएम बनने का रास्ता साफ

नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ के पीएम बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। इसी बीच खबर है कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान के खिलाफ याचिका दायर की गई है। 11 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई होगी।इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगाने की मांग की गई है। इमरान खान, शाह महमूद कुरैशी और फवाद चौधरी को ईसीएल (ECL) में डालने के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर किया गया है।

इमरान खान नजरबंद किए गए
पाक मीडिया के हवाले से खबर है कि इमरान खान को नजरबंद कर दिया गया है। वही उनके पाकिस्तान छोड़ने को लेकर भी रोक लगाने की बात सामने आई है, पाकिस्तान के सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही साथी किसी के भी देश छोड़कर जाने पर रोक लगाई गई है।

Share:

  • मप्रः अनियमितता और भ्रष्टाचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगाः शिवराज

    Sun Apr 10 , 2022
    शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान : मुख्यमंत्री भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि शासन द्वारा क्रियान्वित की जा रही जन-कल्याणकारी योजनाएँ (public welfare schemes) और विकास गतिविधियाँ गरीबों के कल्याण, वंचितों के उत्थान और प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए हैं। इनके क्रियान्वयन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved