img-fluid

पाकिस्तान की नापाक हरकत: राजोरी में सरहद से सटे क्षेत्रों में फिर दिखे ड्रोन, सेना ने बरसाईं गोलियां

January 14, 2026

राजोरी. राजोरी (Rajouri) जिले में नियंत्रण रेखा (Line of Control) से सटे इलाकों में मंगलवार शाम को एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani drone) देखे गए। सेना ने ड्रोन पर गोलीबारी की तो वे गायब हो गए। माना जा रहा है कि गोली से, ड्रोन या तो कहीं गिरे हैं या फिर पाकिस्तान की तरफ वापस चले गए। रविवार शाम को राजोरी, पुंछ और सांबा जिले में पाकिस्तानी ड्रोनों की घुसपैठ हुई थी।

जानकारी के अनुसार, शाम सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच पहले राजोरी के केरी सेक्टर के डूंग गाला और उसके बाद ठंडीकस्सी में ड्रोन देखे गए। केरी के डूंगा गाला में दो से तीन ड्रोन दिखते ही सेना ने उनपर गोलियां दागीं। इसके बाद ड्रोन गायब हो गए।


  • इसके बाद ठंडीकस्सी में भी ड्रोन देखे गए जो थोड़ी देर बाद गायब हो गए। फिलहाल सेना ने दोनों क्षेत्रों में घेराबंदी कर दी है। सुबह तलाशी अभियान चलाया जाएगा। सेना ने लोगों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और यदि कोई संदिग्ध वस्तु मिलती है तो तत्काल सेना को सूचित करें।

    पुंछ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैंपिंग पर प्रतिबंध
    पुंछ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैंपिंग जैसी गतिविधियों पर मंगलवार को तत्काल रोक लगा दी गई है। ये आदेश अगले दो महीने तक लागू रहेंगे। डीसी कार्यालय पुंछ से जारी आदेश में का गया है कि सुरक्षा व खूफिया एजेंसियों की तरफ से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा गया है कि जिले की सीमा में कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर किसी की व्यक्तिगत व दलों की आवाजाही जनसुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है।

    Share:

  • MP: भोपाल गोमांस मामले में जीतू पटवारी का मोहन सरकार पर प्रहार... बोले- गोहत्या बर्दाश्त नहीं

    Wed Jan 14 , 2026
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में जिंसी स्लॉटर हाउस (बूचड़खाना) (Jinsi Slaughterhouse) को लेकर उपजे विवाद के बाद कांग्रेस (Congress) मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने राज्य में हो रही गोहत्या पर मोहन यादव सरकार पर तीखा प्रहार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved