
इंदौर। देश के सबसे साफ और प्रदेश के सबसे समृद्ध शहर इंदौर की छवि रेलवे की होटलें खराब कर रही है। यहां एक यात्री ने ठहरने के लिए रूम बुक किया, लेकिन वह सारी रात खटमलों से परेशान होता रहा। यात्री द्वारा इसकी शिकायत जब डोरमेट्री के लोगों से की तो उन्होंने अनसुना कर दिया। परेशान हो यात्री ने इसकी शिकायत फोटो और वीडिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, रतलाम डीआरएम और रेलवे सेवा पर कर दी।
बिहार पटना से आए राकेश कुमार ने इंदौर के रेलवे डोरमेट्री में एक रूम बुक किया था। परसो रात जब वो रूम में पहुंचे तो बिस्तर पर लेटते ही उन्हें खटमल काटने लगे। उन्होंने यहां मौजूद लोगों से रुम बदलने को कहा, लेकिन किसी ने नहीं सुना इस पर उन्होंने बिस्तर पर दौड़ते खटमलों के फोटो और वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पीएम, सीएम सहित कई बड़े लोगों को टैग कर दिया। उन्होंने लिखा कि यह देश का सबसे की रेलवे डोरमेट्री का हाल है ये सबसे साफ शहर है या खटमलों का शहर। इसके बाद रेलवे सेवा द्वारा उनसे माफी मांगते हुए जानकारी मांगी गई, साथ ही रतलाम डीआरएम को शिकायत भेजी गई। अधिकारियों द्वारा यात्री से दोबारा माफी मांगी और बताया कि आपकी शिकायत दर्ज कर ली गई है। इस पर नाराज यात्री ने कहा कि इससे क्या होगा। बेहतर है मेरे लिए दूसरे कमरे की व्यवस्था की जाए या मेरी राशि लौटाई जाए, लेकिन इस पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। इसी तरह आज सुबह भी एक यात्री ने होटल में सीलन भरी दिवारों और गंदे वाशरूम की फोटो के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved