img-fluid

पटना मेट्रो कल से दौड़ेगी, CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन; जानें क्या होगा रूट

October 05, 2025

पटना: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में मेट्रो (Metro) का लंबा इंतजार सोमवार को खत्म होने जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कल पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि बीते कई सालों से पटना वासी मेट्रो का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब कल पूरा होने वाला है. मेट्रो के शुरू होने से सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. वहीं, लोगों के एक जगह से दूसरी जगह जाने पर समय और पैसे दोनों की बचत होगी. मेट्रो के उद्घाटन को लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

पटना शहर के लोगों के लिए मेट्रो सफर का सपना अब 6 अक्टूबर से साकार होने जा रहा है. पहले फेज में रेड लाइन के तीन स्टेशनों के बीच लगभग 9 किलोमीटर की मेट्रो लाइन का सफर शुरू किया जा रहा है. इस 9 किलोमीटर में ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन शामिल होंगे. शनिवार को ही मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने पटना में मेट्रो परिचालन के लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को हरी झंडी दे दी.


इसके बाद ही नगर विकास विभाग ने पटना मेट्रो के उद्घाटन के लिए 6 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है. आपको बता दें कि ट्रायल रन भी पूरा हो चुका है. शुरुआती दौर में पटना मेट्रो की रफ्तार की बात करें तो ये करीब 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. फिलहाल ट्रेन में तीन बोगियां ही होंगी, जिसकी 1000 यात्रियों की क्षमता होगी. तीन बोगियों में 138 यात्रियों के बैठने की जगह होगी, जबकि 900 यात्री खड़े होकर सफर कर सकते हैं.

पटना मेट्रो की हर बोगी में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे. सभी बोगी में इमरजेंसी बटन और माइक भी होगा. जिसकी आवाज ड्राइवर तक जाएगी. आपको बता दें कि पटना मेट्रो निर्माण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी 2019 को आधारशिला रखने के बाद हुई थी. पटना मेट्रो का पहला चरण नवंबर 2020 में शुरू हुआ, जबकि निर्माण के लिए पाइलिंग दिसंबर 2020 में शुरू हुई थी.

Share:

  • तीन इमली के गड्ढे भरकर शुरू किया पेचवर्क

    Sun Oct 5 , 2025
    आज शाम से गड्ढा भरो अभियान के लिए निकलेगी 5 टीम इन्दौर। नगर निगम द्वारा कल पानी नहीं आने के कारण तीन इमली क्षेत्र में गड्ढे भरकर पेचवर्क के कार्य की शुरुआत की गई है। नगर निगम की पांच टीम आज शाम से गड्ढा भरो अभियान चलाने के लिए शहर में निकलेगी। कभी निगम की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved