• img-fluid

    भाजपा सोशल मीडिया प्रदेश सह संयोजक बने पवन दुबे

  • February 27, 2022

    भोपाल। बरेली के युवा नेता (youth leaders of bareilly) गौभक्त (cow devotee) पवन दुबे (Pawan Dubey) को भाजपा सोशल मीडिया (BJP Social Media) का पुनः प्रदेश सह संयोजक नियुक्‍त (BJP social media re-appointed state co-convenor) किया है। इसे लेकर रायसेन जिले व ग्रह नगर बरेली में खुशी का माहौल है। पुन: जिम्‍मेदारी दिए जाने पर पवन दुबे (Pawan Dubey) ने भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (BJP State President Vishnudutt Sharma) समेत प्रदेश नेतृत्‍व का धन्‍यवाद दिया और उन्‍हें मिली जिम्‍मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए संकल्‍प लिया। उन्‍होंने ये भी कहा कि उन पर छिंद वाले दादा की असीम कृपा है।



    इस मौके पर सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, बरेली नगर के पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, हरनाम सिंह, जिला उपाध्यक्ष नेपालसिंह, शेरसिंह, मकरंद सिंह पटेल, सुरेश पाठक, विनोद साहू, पवन रघुवंशी, हिदू उत्सव समिति अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजपूत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रेवा सिंह गोदर, योगेंद्र पटेल, हेमंत चौधरी, अध्यक्ष बरेली, ब्राम्हण समाज अध्यक्ष रामकुमार उपाध्याय, लखन सिंह, केसव सोनी, राष्ट्रीय गौ सेवा संघ जिला अध्यक्ष वीरू शर्मा, पत्रकार संघ संजय शर्मा, संतोष मालवीय, देव किरार, गोलू, महाकाल अखाड़ा समित सभी वरिष्ठजनों ने बधाई दी।

    Share:

    रूसी सैनिक खारकीव शहर में घुसे, सड़कों पर लड़ाई शुरू

    Sun Feb 27 , 2022
    खारकीव । रूसी सेना (Russian Army) यूक्रेन (Ukraine) के दूसरे सबसे बड़े शहर (Second Largest City) खारकीव (Kharkiv) में घुस गई (Enterd) है और सड़कों पर लड़ाई शुरू हो गई है (Fighting begins on the Streets) । बीबीसी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। खारकीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेग सिनेगुबोव ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved