भोपाल। बरेली के युवा नेता (youth leaders of bareilly) गौभक्त (cow devotee) पवन दुबे (Pawan Dubey) को भाजपा सोशल मीडिया (BJP Social Media) का पुनः प्रदेश सह संयोजक नियुक्त (BJP social media re-appointed state co-convenor) किया है। इसे लेकर रायसेन जिले व ग्रह नगर बरेली में खुशी का माहौल है। पुन: जिम्मेदारी दिए जाने पर पवन दुबे (Pawan Dubey) ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (BJP State President Vishnudutt Sharma) समेत प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद दिया और उन्हें मिली जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए संकल्प लिया। उन्होंने ये भी कहा कि उन पर छिंद वाले दादा की असीम कृपा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved