img-fluid

Paytm Post Payment Bank अपने नेतृत्व को कर रहा मजबूत, इन दो अधिकारियों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

October 17, 2022

नई दिल्ली। भारत का बैंकिंग सेक्टर तेजी से डिजटलीकरण की तरफ बढ़ रहा है। बैंकों में धीरे-धीरे कागज का प्रयोग कम हो रहा है। भारत की इस विकास यात्रा के बीच, पेटीएम पेमेंट्स बैंक भी खुद को और बेहतर बना रहा है। इसके लिए वह बैंक बैंकिंग और वित्तीय सेवा उद्योग के अनुभवी लोगों को खुद के साथ जोड़ कर अपने नेतृत्व को मजबूत कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पेटीएम पोस्ट पेमेंट बैंक ने इसी क्रम में दीपेंद्र सिंह राठौर को चीफ प्रोडक्ट और टेक्नॉलाजी ऑफिसर के अलावा एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बैंक ने उन्हें अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है।


पूर्व आईआरएस अधिकारी को भी मिली अहम जिम्मेदारी
सूत्रों ने बताया कि सतीश गुप्ता जोकि बैंक के सीईओ हैं, वह अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद यह नए पूर्णकालिक सीईओ के नाम की घोषणा करेगा। इसके अलावा, बड़े पैमाने पर अपनी टीम को मजबूत करते हुए पेटीएम पोस्ट पेमेंट बैंक ने पूर्व आईआरएस अधिकारी सुनील चंदर शर्मा को मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया है। सीओओ के रूप में वह ग्राहक सहायता, खुदरा संचालन, कानूनी और कानून प्रवर्तन एजेंसियों (LEA) और मानव संसाधन और प्रशासन के कार्यों की देखरेख करेंगे।

बेहतर प्रौद्योगिकी-संचालित बैंकिंग लाने पर फोकस
इस मौके पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि हम वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर प्रौद्योगिकी-संचालित बैंकिंग लाने पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि निरंतर विकास और बेहतरी के लिए हम अपनी टीम को मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अनुपालन और परिचालन उत्कृष्टता के साथ बड़े पैमाने पर प्रभाव पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share:

  • यात्री वाहनों का निर्यात बढ़ा, दोपहिया में नरमी, मारुति सबसे आगे

    Mon Oct 17 , 2022
    नई दिल्ली। देश का यात्री वाहनों (Passenger Vehicles) का निर्यात चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में दो फीसदी बढ़कर 1,60,590 इकाई पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान वाणिज्यिक,दोपहिया और तिपहिया समेत कुल वाहनों के निर्यात में गिरावट आई है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के मुताबिक, 2021-22 की समान अवधि में 1,57,551 यात्री वाहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved